दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटाला: विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को हिरासत में लेने की अर्जी दायर करेगी ईडी

दिल्ली शराब घाटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को ईडी राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी और दोनों को हिरासत में लेने की अर्जी दायर करेगी.

delhi liquor scam
delhi liquor scam

By

Published : Nov 14, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 12:02 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली शराब घाटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को ईडी ने हिरासत में लेने की अर्जी दायर करने जा रही है. ईडी दोनों को राऊज एवेन्यू कोर्ट के सामने दोनों को पेश करेगी और औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी.

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने 27 सितंबर को विजय नायर के रूप में पहली गिरफ्तारी की थी. विजय नायर एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व CEO हैं. ED ने इनके ठिकाने पर भी छापेमारी की थी.

19 अगस्त की सुबह गोवा, दमन दीव, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित 7 राज्यों के 20 अन्य जगहों पर कई ब्यूरोक्रेट व कारोबारियों के यहां भी सीबीआई के छापे पड़े थे. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी ( CBI raid on Manish Sisodia House) हुई थी. जो करीब 14 घंटे तक चली थी.

रेड पूरी होने के बाद सीबीआई ने सिसोदिया का निजी मोबाइल फोन और कंप्यूटर को सीज (Mobile Phone and Computer seized by CBI) कर लिया था. बता दें, 17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की थी.

इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में 10 अक्टूबर (सोमवार) को अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया कि अभिषेक बोइनपल्ली दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए कथित तौर पर काम करता था. उसे 9 अक्टूबर (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पाया कि वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने से बच रहा है, जिसके बाद उसे देर रात हिरासत में ले लिया था. दिल्ली शराब घोटाले की यह दूसरी गिरफ्तारी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 14, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details