दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव के लिए 13,751 बूथों पर होंगी 14484 बैलट यूनिट - दिल्ली बैलट बूथ

तैयारियों के आधार पर चुनाव अधिकारी सफल चुनाव कराने का दावा भी कर रहे हैं. चुनाव के लिए सबसे जरूरी ईवीएम मशीनों की भी पूरी व्यवस्था है. चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा ना आए इसके लिए 5 हजार से ज्यादा मशीनें रिजर्व भी रखी गई हैं.

Delhi election commission
दिल्ली चुनाव की पूरी तैयारी

By

Published : Feb 7, 2020, 12:15 PM IST

नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव के लिए सबसे जरूरी ईवीएम मशीनों की भी पूरी व्यवस्था है. जिसमें कुल 13,751 बूथों पर 14,484 बैलट यूनिट लगाई जाएंगी. चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा ना आए इसके लिए 5 हजार से ज्यादा मशीनें रिजर्व भी रखी गई हैं.

दिल्ली चुनाव की पूरी तैयारी

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सभी बूथों पर ईवीएम मशीनों की व्यवस्था होगी. इसमें कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट शामिल हैं.

3 विधानसभाओं में बढ़ जाएगी बैलट यूनिट
चूंकि ईवीएम में 16 ही बटन होते हैं, अगर किसी विधानसभा में उम्मीदवारों की संख्या 15 से ज्यादा होती है, तो वहां बैलेट यूनिट की संख्या बढ़ा दी जाती है. दिल्ली की 3 विधानसभाओं में ये संख्या ज्यादा है, लिहाजा यहां बैलट यूनिट की संख्या 2 हो जाएगी. ऐसे में करावल नगर, नई दिल्ली और बुराड़ी विधानसभा में बैलट यूनिट की संख्या बढ़ (2) जाएगी.

कितनी-कितनी संख्या
ईवीएम मशीन में कुल 3 भाग हैं. इन्हें कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट कहा जाता है. हर बूथ पर कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट की संख्या 1-1 होती है जबकि बैलट यूनिट की संख्या उम्मीदवारों के ऊपर निर्भर करती है.

मशीनें होंगी रिजर्व
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक ईवीएम मशीनों में भी तकनीकी खराबी की आशंका रहती है. लिहाजा सभी स्ट्रांग रूमों में पहले से मशीनें रिजर्व रख ली गई है. इसी तैयारी के आधार पर चुनाव अधिकारी सफल चुनाव कराने का दावा भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details