दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SDMC ने वाणिज्यिक जमीनों व भवनों पर की भारी टैक्स वृद्धि, AAP ने बताया अमानवीय

आम आदमी पार्टी बीते कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी और निगम को लगातार निशाने पर ले रही है. इसी क्रम में आज पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा की गई टैक्स वृद्धि को लेकर उन पर सवाल उठाया.

Durgesh Pathak questioned about South MCD
प्रभारी दुर्गेश पाठक

By

Published : Sep 15, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा वाणिज्यिक व औद्योगिक जमीन व भवनों पर टैक्स में भारी बढ़ोतरी की गई है. आम आदमी पार्टी ने कोरोना काल में की गई, इस टैक्स वृद्धि को अमानवीय बताया है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में टैक्स बढ़ा कर भाजपा दिल्ली की जनता को लूटना चाहती है और पिछले 14 वर्षों में एमसीडी में किए गए अपने भ्रष्टाचार और अक्षमता को छिपाना चाहती है.

SDMC के भारी टैक्स वृद्धि को AAP ने बताया अमानवीय



व्यापारियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश

दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी टैक्स में कई तरह से वृद्धि कर व्यापारियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है, जो दिल्ली के करीब 20 से 25 हजार व्यापारियों और ट्रेडर्स को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि बहुत सारे टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भाजपा की साउथ एमसीडी ने पास कर दिया है. जितनी भी वाणिज्यिक औद्योगिक बिल्डिंग हैं, जो किराए पर हैं, उनपर लगभग 100 फीसदी टैक्स बढ़ा दिया गया है. वाणिज्यिक व औद्योगिक बिल्डिंग, जो खाली पड़ी हैं उनका टैक्स एमसीडी ने 50 फीसदी बढ़ा दिया है. खाली पड़ी जमीन और फॉर्म हाउस पर 67 फीसदी टैक्स वृद्धि हुई है.



100-200 फीसदी तक टैक्स वृद्धि

टैक्स वृद्धि को लेकर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि साउथ एमसीडी के अंदर आने वाले शादी घर, बारात घर, होटल और गेस्ट हाउस पर 25 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया है. स्कूल और शिक्षण संस्थानों पर तो 200 फीसदी टैक्स बढ़ा है.


टेलीकॉम टॉवरों पर 200 फीसदी टैक्स बढ़ा दिया गया है. वहीं मनोरंजन के सभी साधन जैसे क्लब आदि पर लगभग 36 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि साउथ एमसीडी के अंदर आने वाले 20 से 25 हजार कमर्शियल यूनिटों पर भाजपा मनमाने तरीके से 100 प्रतिशत, 200 फीसदी, 50 फीसदी, 67 फीसदी और 25 फीसदी टैक्स बढ़ा रही है.



'पहले से ही परेशान हैं व्यापारी'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह बड़ा गुनाह और अमानवीयता का काम है. कोरोना की इस महामारी में पिछले आठ महीनें में ठीक से लोगों की दुकानें नहीं खुली हैं, उनके काम खत्म हो गए, लोगों का दिवाला निकल गया है. ऐसे समय में अमानवीय तरीके से टैक्स बढ़ाना बहुत ही गलत और निंदनीय है. उन्होंने बताया कि पिछले साल स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भूपेंद्र गुप्ता ने टैक्स बढ़ाने के सभी प्रस्ताव रद्द कर दिए थे. लेकिन आज भाजपा ने चोर दरवाजे से दिल्ली की जनता को लूटने का प्रयास शुरू कर दिया है.

जनता के बीच जाएगी AAP

निगम चुनाव के समय भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के बयान का जिक्र करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि उस समय कहा गया था कि एमसीडी किसी भी तरह का नया टैक्स दिल्ली की जनता पर नहीं थोपेगी. लेकिन अब भारी टैक्स वृद्धि की जा रही है. भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले 14 सालों से भ्रष्टाचार और अक्षमता से जो परिस्थिति एमसीडी के अंदर पैदा हुई है, उसकी भरपाई भाजपा दिल्ली की जनता का खून चूसकर करना चाहती है. यह गलत है, आम आदमी पार्टी यह नहीं होने देगी और पार्टी इसे लेकर जनता के बीच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details