दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू के ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा के तहत नामांकन को लेकर कल वेबिनार, छात्रों को दी जाएगी जानकारी - delhi university admission

दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन विभाग मंगलवार को वेबिनार का आयोजन करेगा. इस दौरान छात्रों को उपरोक्त कोटा के संबंध में सीट आवंटन और एडमिशन संबंधी नीतियों की जानकारी दी जाएगी. वेबिनार दोपहर 3 बजे से होगा. इसका लाइव प्रसारण दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल youtube.com/@Univofdelhi पर भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 5:45 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन ब्रांच द्वारा मंगलवार को वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. यह दोपहर 3 बजे से किया जाएगा. इसका लाइव प्रसारण दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल youtube.com/@Univofdelhi पर भी किया जाएगा. वेबिनार एडमिशन ब्रांच द्वारा एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटा के तहत किया जा रहा है.

ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा की मिलेगी जानकारीःदिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन विभाग की डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि वेबिनार के दौरान ईसीए एडमिशन की संयोजक एवं कल्चर काउंसिल की ज्वाइंट डीन डॉ. दीप्ति तनेजा ईसीए कोटा के बारे में जानकारी देगी. दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. अनिल कलकल स्पोर्ट्स कोटा के तहत दाखिलों पर छात्रों को पूरी जानकारी देंगे. इस दौरान उपरोक्त कोटा के संबंध में सीट आवंटन और एडमिशन संबंधी नीतियां भी छात्रों के साथ साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:DU Admission: कांग्रेस छात्र संगठन NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्रों की होगी मदद

बेविनार में नामांकन के लिए ओरिएंटेशनःएडमिशन विभाग की डीन प्रो. गांधी ने बताया कि एडमिशन ब्रांच का यह दूसरा वेबिनार है. इसका मुख्य थीम ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमरेरी कोटा के तहत एडमिशन के लिए ओरिएंटेशन है. इस दौरान प्रस्तावित श्रेणी, योजनाओं को चिह्नित करना, ट्रायल्स की अनुसूची और विवरण तथा मेरिट बनाने के मानदंड जैसे पहलुओं को कवर किया जाएगा. प्रो गांधी ने उम्मीदवारों से इस वेबिनार से जुड़ने को कहा ताकि उनकी शंकाओं का समाधान हो सके.

ये भी पढ़ें:जामिया मिल्लिया इस्लामिया के दीक्षांत समारोह में बोले एलजी- राष्ट्र की विरासत को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details