नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध 69 कॉलेजों की करीब 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिले की दौड़ जारी है. डीयू ने बुधवार शाम दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी(DU released the first merit list on Wednesday). इस लिस्ट के अनुसार, छात्र अपनी सीट लॉक कर दाखिला पक्का कर रहे हैं. लिस्ट के अनुसार, 60 हजार से अधिक छात्रों ने सीटें लॉक कर दी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें : DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट
डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता(DU Registrar Vikas Gupta ) ने बताया की पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, 80,164 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें से 60, 863 छात्रों ने सीट लॉक कर लिया है. वहीं, 39,526 छात्र दाखिला प्रक्रिया में हैं. बताते चलें कि जिन छात्रों ने पहले चरण में आवंटित सीटों को लॉक कर लिया है उन्होंने गुरुवार को कालेज पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया. इस बार सीटें रिक्त ना रहें इसके लिए पहली आवंटित सूची में सामान्य व ओबीसी की सीटों पर 20 फीसदी अतिरिक्त व एससी, एसटी श्रेणी के लिए 30 फीसदी अतिरिक्त सीटें भरने का निर्णय लिया गया है.