नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आजकल मेट्रो का एक लंबा नेटवर्क बन गया है. मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाने लगा है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के हर इलाके और कनेक्टिंग रोड पर जाने के लिए आज भी डीटीसी की बसें ही एकमात्र सहारा हैं. यही बसें यातायात पुलिस और सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं. हालत यह है कि आजकल दर्जनों डीटीसी बसें रोजाना ब्रेकडाउन की वजह से सड़कों पर खड़ी नजर आती हैं और उनके पीछे जाम में फंसे लोगों की कतार लगी होती है.
आजकल जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जुटी यातायात पुलिस के लिए भी ये बसें चिंता की वजह बनी हुई हैं. यातायात पुलिस ऐसी तैयारी कर रही है कि शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों को एक जगह से दूसरी जगह जाने जाने में कोई परेशानी ना हो. सम्मेलन में शामिल होने के लिए तकरीबन 40 देशों से मेहमान आएंगे और वे दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के होटल में ठहरेंगे. प्रगति मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ये लोग निकलेंगे तो उन्हें अलग-अलग रास्तों से होकर प्रगति मैदान पहुंचना पड़ेगा.
आशंका है कि यदि ये बसें ब्रेकडाउन हुईं और इनके कारण जाम लगा तो यातायात पुलिस की महीनों से चल रही सारी की सारी तैयारी बेकार चली जाएगी. यातायात पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसके लिए डीटीसी और परिवहन विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि ब्रेकडाउन की समस्या के समाधान के लिए 2 दिन के भीतर अपनी पूरी तैयारी कर लें. और यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई बस ब्रेकडाउन होती है तो उसको तुरंत हटाने की व्यवस्था हो.
हर दिन करीब 100 बसें हो रही ब्रेकडाउन की शिकारःडीटीसी सूत्रों के अनुसार, हर दिन औसतन 100 बसों का ब्रेकडाउन हो रहा है. इससे बस में सवार यात्रियों के साथ-साथ सड़क पर चल रहे राहगीर भी परेशान हो रहे हैं. उम्र पूरी हो जाने के बाद ये बसें जल्दी-जल्दी खराब हो रही हैं. गर्मियों एवं बारिश के मौसम में ये समस्या बढ़ जाती है. इस कारण जाम में फंसकर लोगों को मुसीबत झेलना पड़ता है. दो लेन वाली सड़क पर बस का ब्रेकडाउन हो जाता है तो समस्या और बढ़ जाती है क्योंकि अन्य वाहन को निकालने को जगह नहीं मिल पाती है. ऐसे में मैकेनिक के पहुंचने तक बस वहीं खड़ी रहती है.