नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ महिला सुरक्षा निरीक्षण के दौरान छेड़छाड़ करनेवाले आरोपी ड्राइवर हरीश चंदर को शनिवार को जमानत मिल गई. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने हरीश को जमानत दी है. बता दें, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ 18 जनवरी की रात निरीक्षण के दौरान एक कार सवार चालक ने छेड़छाड़ की थी. इतना ही नहीं, उसने स्वाति को करीब 15 मीटर तक घसीटा भी था.
बता दें, स्वाति मालीवाल कंझावला केस के बाद रात के समय महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए बुधवार रात को सड़क पर उतरी थीं. वो कंझावला, मुनिरका, मुंडका, हौज खास के पास कई स्थानों का दौरा किया और दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर डार्क स्पॉट और पुलिस की तैनाती की स्थिति का जायजा भी लिया. स्वाति मालीवाल ने रात में कई बस स्टॉप पर रुककर सुरक्षा स्थिति देखी.
ये भी पढ़ेंः Satyendra Jain in Trouble: दिल्ली सरकार के मंत्री पर रिश्वत लेने का आरोप, एसीबी ने शुरू की जांच
एम्स बस स्टॉप के पास हुई थी घटनाः निरीक्षण के दौरान स्वाति मालीवाल एम्स अस्पताल के सामने रिंग रोड पर एक बस स्टॉप पर खड़ी थीं, तभी एक कार उनके पास आयी. ड्राइवर ने कार की खिड़की खोली और उनको कार में बैठने को कहा. लेकिन स्वाति मालीवाल ने मना कर दिया. वह आदमी कुछ देर तक उनको घूरता रहा और वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से उनके पास आया. उसने फिर से उनको अपनी कार में बैठने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने फिर मना कर दिया. कार चालक उनकी तरफ अश्लील इशारे करने लगा. जब वह उसे डांटने के लिए उसके पास पहुंचीं तो उसने उनकी तरफ फिर अश्लील इशारे किए. जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग गया और स्वाति किसी तरह बच निकलने में सफल रहीं. इसकी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ेंः 200 Crore Fraud case: सुकेश ने नोरा के आरोपों का किया खंडन, कहा- जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी