दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'कोरोना संक्रमण से बचाव उपकरण और दवाईयों से GST हटाई जाए'

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केंद्र सरकार से कोरोना संक्रमण से बचाओ एवं उपचार में आवश्यक मास्क, सैनिटाइजर, PPE किट, वेंटिलेटर और अन्य मेडिकल उपकरण व दवाईयों पर से GST हटाने की मांग की है.

DPCC President Anil Chaudhary appeal to remove gst from Corona prevention equipment and medicines
DPCC अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की केंद्र सरकार से मांग

By

Published : Apr 20, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली:प्रदेश कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि कोरोना के इलाज में सरकार लापरवाही बरत रही है. इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर केंद्र सरकार से कोरोना संक्रमण से बचाओ एवं उपचार में आवश्यक मास्क, सैनिटाइजर, PPE (personal protective kit) किट, वेंटिलेटर और अन्य मेडिकल उपकरण व दवाईयों पर से GST हटाने की मांग रखी है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कोरोना के इलाज में सरकार लापरवाही बरत रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सभी अस्पतालों में PPE, मास्क और मेडिकल उपकरणों की कमी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में एमसीडी पूरी तरह फेल साबित हुई है. डॉक्टर और नर्सेज को तुरंत PPE किट मुहैया कराई जाए.

Last Updated : Apr 20, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details