दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव: अपने ही सर्वे में पिछड़ी कांग्रेस? राह नहीं है आसान

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूती के लिए सर्वे कराया. जिसमें वह 70 सीटों में से सिर्फ 10 सीटों में ही सिमट कर रह रही है.

DPCC conducted survey for its strength
DPCC ने करवाया सर्वे

By

Published : Jan 6, 2020, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर कोशिश कर बेहतर परिणाम लाने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन डीपीसीसी ने अपना एक सर्वे कराया जिसमें वह पिछड़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की राह आसान नहीं होगी.

DPCC ने करवाया सर्वे

'सिर्फ 10 सीटों में सिमट रही है कांग्रेस'
बता दें कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राजधानी दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूती के लिए सर्वे कराया गया था. जिससे कि वह पता लगा सके कि आखिर वह विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें हासिल कर रही है. लेकिन जब सर्वे का खाका सामने आया तो नेता चिंता में डूबे हुए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 70 सीटों में से दिल्ली कांग्रेस सिर्फ 10 सीटों में ही सिमट कर रह रही है.

'5 सीटों पर आम आदमी पार्टी को देंगे शिकस्त'
वही डीपीसीसी से मिली जानकारी के मुताबिक इस सर्वे की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 5 सीटों पर वह आम आदमी पार्टी के विधायकों को टक्कर दे रही है. हालांकि नेताओं का कहना है यह सर्वे एक प्राथमिक खाका है. इस सर्वे का उद्देश्य इसलिए किया गया था जिससे कि हम पता लगा सके कि आखिर जनता हमारे साथ कितनी सहयोग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details