नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों नजदीक आ रहे हैं और ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने चुनावों के लिए कमर कस ली है. इधर दिल्ली कांग्रेस कमेटी अब लोकसभा चुनाव में मिले परिणामों का विश्लेषण कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है. इसके लिए जिला स्तर से लेकर जिला अध्यक्ष के नेताओं से रिपोर्ट मांगी जा रही है. जिससे कि वह विधानसभा चुनाव के मुद्दे तलाशे जा सके.
चुनावों के मुद्दों पर होगा विश्लेषण
DPCC से मिली जानकारी के अनुसार भले ही अभी तक दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त नहीं गया हो, लेकिन तीनों वर्किंग प्रेसिडेंट मिलकर ये तय कर रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में कौन से मुद्दे रखे जाएं. ऐसे में जिला स्तर से लेकर जिला अध्यक्ष की ड्यूटी लगाई गई है कि वो अपने इलाके के मुद्दों को विशेष तौर पर ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार करें जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जमीन से जुड़े मुद्दों को आगे लाया जा सके.