नई दिल्ली: राजधानी के नजफगढ़ स्थित दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा साईं बाबा मंदिर अब भक्तों के लिए पूरी तरह से खुल चुका है. हवन क्रिया पूरी होने के बाद मंदिर के सारे कपाट खोल दिए गए. ताकि भक्तजन साईं बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले सकें.
नजफगढ़ के प्रसिद्ध पंचायती श्री राम व खाटू श्याम मंदिर को आज खोल दिया गया है. भक्तों को मंदिर में प्रवेश से पहले से सेनेटाइज करना अति आवश्यक है और मास्क के साथ मंदिर में प्रवेश अनिवार्य हैं.
प्रसिद्ध पंचायती श्री राम व खाटू श्याम मंदिर दिल्ली के वेलकम में स्थित माता चौक शिव शक्ति मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही ना के बराबर देखने को मिली जबकि इलाके का यह प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है.
वेलकम में स्थित माता चौक शिव शक्ति मंदिर दिल्ली के इकलौते सात मंजिला मंदिर के कपाट भी आज सुबह छह बजे भक्तों के लिए खुल गए. लेकिन उससे पहले पूरी सावधानी बरती गई. कल ही पूरे मंदिर परिसर को सेनेटाइज कर दिया गया. और आज सोशल डिस्टेंस के साथ भक्तों को मंदिर के अंदर जाने दिया जा रहा है.
दिल्ली के छतरपुर मंदिर के कपाट खुलने के बाद काफी संख्या में श्रद्धालुओं दर्शन करने में खुशी देखने को मिली. साथ ही यहां भक्तों की सुरक्षा के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, स्क्रीनिंग और सेनेटाइज का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
छतरपुर मंदिर के कपाट खुले कपाट दिल्ली के सनातन धर्म मंदिर में गेट पर घुसते ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, अगर किसी भक्त के पास मास्क नहीं है तो मास्क की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन द्वारा की गई है. मंदिर में एक समय पर सिर्फ 5 ही श्रद्धालुओं को आने की अनुमति है ,श्रद्धालुओं द्वारा किसी तरह का प्रसाद मंदिर ग्रहण नहीं करेगा.
आर के पुरम के प्रसिद्ध मलाई मंदिर में पूरे देश से लोग इसकी प्राचीन शिल्प कला और शानदार कारीगरी देखने के लिए आते हैं. मंदिर प्रशासन द्वारा पूरे मंदिर को सुबह और शाम दो वक्त सेनेटाइज किया जा रहा है
आर के पुरम का प्रसिद्ध मलाई मंदिर जीटीबी एन्क्लेव ई-ब्लॉक में दो मंदिर हैं, यहां आम दिनों में भक्तों की भीड़ की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता था, लेकिन अभी फ़िलहाल यहां सन्नाटा ही है और ये सन्नाटा कब तक रहेगा ये भी कोई दावे से नहीं कह सकता.
शाहदरा का राजमाता झंडेवालान मंदिर