वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर बड़ा प्रदर्शन नई दिल्ली :दिल्ली मेंशनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर साबका सैनिक संघर्ष कमेटी के पदाधिकारी और कई प्रदर्शनकारी ट्रेन रोकने पहुंच गए. पुलिस ने इनमे से 15 लोगों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं रोक सके लेकिन हरियाणा राज्य के अंबाला व राजपुरा के मध्य शम्भू रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 5 बजे रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. शनिवार को 27 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा.
अंबाला, राजपुरा के मध्य शम्भू रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर बैठे लोग :साबका सैनिक संघर्ष कमेटी के पदाधिकारी फरवरी से दिल्ली के जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कमेटी ने 25 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने का आवाहन किया था. इसको लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, तिलक ब्रिज और शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के साथ दिल्ली पुलिस और जीआरपी व अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियों को तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें : देश में लागू होना चाहिए वन नेशन वन पेंशन: बिनय कुमार सिन्हा
रेलवे और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौके पर मौजूद :मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस के परिवहन यूनिट के ज्वाइंट सीपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. शनिवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्जन से अधिक पूर्व सैनिक ट्रेन रोकने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को रेलवे स्टेशन परिसर में ही रोक लिया. जीआरपी के अधिकारियों के मुताबिक कुल 15 लोगों को हिरासत में लेकर कमला मार्केट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. दिनभर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
27 ट्रेनों का संचालन रहा प्रभावित, 5 ट्रेनें रद्द :नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पूर्व सैनिक ट्रेन नहीं रोक सके लेकिन हरियाणा राज्य के अंबाला व राजपुरा के मध्य शम्भू रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 5 बजे रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा .इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंबाला व राजपुरा के मध्य शम्भू रेलवे स्टेशन के पास पूर्व सैनिक रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण दिल्ली से अंबाला और राजपुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. प्रदर्शन के चलते फास्ट ट्रेन शनिवार को रद्द कर दी गईं.
ट्रेन की पटरी पर बैठे हरियाणा में पूर्व सैनिक :नई दिल्ली वैष्णो देवी वंदे भारत समेत कुल 12 ट्रेनों को डाइवर्ट कर गंतव्य तक पहुंचाया गया. इससे पहले पंजाब में विभिन्न किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर रेलवे की पटरी पर बैठे थे जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक किसान रेलवे पटरी से उठ गए हैं. अब पूर्व सैनिकों की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर 157 दिनों से दे रहे धरना