नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग ने विज्ञापन जारी करते हुए बताया है कि महिलाओं के प्रति होते अपराध को लेकर कई बार ऐसे लोग सामने आए हैं. जिन्होंने बिना डरे उन अपराधों की शिकायत की है. इसके साथ ही उनके उत्थान के लिए काम किया है. ऐसे में उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली महिला आयोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित करेगा.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन लोगों को सम्मानित करेगा DCW
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दिल्ली महिला आयोग (dcw ) उन तमाम लोगों को सम्मानित करेगा. जिन्होंने समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया है. ऐसे लोगों के नामांकन दिल्ली महिला आयोग ने मांगे हैं. जिसके लिए 20 फरवरी तक आयोग के मेल आईडी और वेबसाइट आदि के जरिए नामांकन भेजे जा सकते हैं.
दिल्ली महिला आयोग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार 2021 के लिए महिला एवं पुरुष दोनों अपना नामांकन भेज सकते हैं. आयोग ने विज्ञापन के जरिए बताया है कि आप मेल आईडी livingpositive@gmail.com या अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं. सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.