नई दिल्ली: देश भर में आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली में मंगलवार को सुबह 10 बजे के बीच उमसभरी गर्मी रहेगी. उसके बाद बूंदाबांदी हो सकती है. न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलावर को राजधानी में हल्की बूंदाबादी हो सकती है.
सोमवार की बात करें तो कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहा. उमस और तीखी धूप के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 76 से 59 प्रतिशत दर्ज किया गया. उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रात के वक्त भी उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है. वहीं, रविवार के मौसम की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार का पूरा दिन उमस भरा रहा. हवा में नमी का स्तर 57 से 74 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.