नई दिल्लीःराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले पांच दिन तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इस बीच गुरुवार को लगातार पांचवे दिन बारिश का दौर जारी रहा और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे. दिन में भी बादलों की लुकाछिपी चलती रही. दिल्ली के कई इलाकों में तेज बरसात हुई. इससे न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे. अधिकतम न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री रह सकता है. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने का अनुमान है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने शहर में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. वहीं, आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ नई दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. शनिवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 37 रह सकता है. शनिवार और रविवार नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी.