नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में बीते हफ़्ते उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से राहत दी है. बारिश के चलते दिल्ली के तापमान भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 2 दिन से दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) की मानें तो आज पूरा दिन भर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के पीछे प्रमुख कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल खाड़ी से आ रही लो प्रेशर वाली हवाओं को माना जा रहा है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसका असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है.
बीते 24 घंटों में दिल्ली के अंदर सफदरजंग में 72 मिली मीटर की बरसात दर्ज की गई है. वहीं पालम में सितंबर में सबसे भारी बारिश दर्ज की गई है. सुबह 05:30 बजे तक 101 मिली बारिश दर्ज की गई है, वहीं लोधी रोड 71.4 और रिज 41.4, आया नगर में 106 मिलीमीटर की बरसात दर्ज की गई है. दिल्ली में स्थित मौसम विभाग के सभी 12 स्टेशन पर पिछले 24 घंटों के अंदर अच्छी बरसात दर्ज की गई है, जिससे दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना हुआ है.