नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी के चलते राजधानी समेत अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. बुधवार को राजधानी में दूसरे दिन भी तापमान में हल्का सुधार देखने को मिला. इसके बावजूद ज्यादातर इलाकों का तापमान, 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आ रही सर्द हवाओं के चलते कंपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि दिन के समय धूप निकलने के से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले फिलहाल 24 से 48 घंटे तक इसी तरह के हालात बने रहेंगे, जिसके बाद दिल्ली के तापमान में सुधार देखा जाएगा.
मौसम विभाग द्वारा आज सुबह अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, सोनीपत, पानीपत आदि जगहों पर विजिबिलिटी 0 से लेकर 500 मीटर के बीच दर्ज की गई. वहीं दिल्ली के सफदरजंग, पालम, लोधी रोड पर विजिबिलिटी 200 से लेकर 500 मीटर के आसपास दर्ज की गई. यह पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी बेहतर है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव करने की सलाह दी गई है. साथ ही यात्रा करने वाले लोगों को अपने साथ सभी जरूरी दवाइयां साथ रखने की सलाह भी दी गई है.