दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मिराज के घर से मिले ढाई लाख रुपये नकद, विदेश से हुई फंडिंग के मिले साक्ष्य - जामिया छात्र मिराज हैदर

स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर उनके टीम साजिश एवं फंडिंग को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है. इस दौरान उन्होंने जामिया के छात्र मिराज हैदर को गिरफ्तार किया था.

delhi violence case
मिराज के घर से मिले ढाई लाख रुपये नकद

By

Published : Jul 6, 2020, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: जामिया के छात्र मिराज हैदर के घर पर सोमवार को स्पेशल सेल ने छापा मारा है. यहां से पुलिस को लगभग ढाई लाख रुपये नकद और एक रजिस्टर बरामद हुआ है. प्राथमिक जांच में स्पेशल सेल को पता चला है कि दंगों के लिए मिराज के बैंक खाते में खाड़ी देशों से लगभग 5 लाख रुपये भेजे गए थे. इसे लेकर स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही है.

मिराज के घर से मिले ढाई लाख रुपये नकद




स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर उनके टीम साजिश एवं फंडिंग को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है. इस दौरान उन्होंने जामिया के छात्र मिराज हैदर को गिरफ्तार किया था. सोमवार को स्पेशल सेल की टीम ने मिराज के घर पर छापा मारा है, जहां से उन्हें एक संदिग्ध रजिस्टर बरामद हुआ है.

इस रजिस्टर में इस बात की जानकारी है कि बीते जनवरी माह में उसके खाते में कहां से रुपये आए थे और किन-किन लोगों को रुपये दिए गए हैं. यह रकम किस मद में खर्च की गई है, इसका जिक्र रजिस्टर में है. फिलहाल इस रजिस्टर को स्पेशल सेल ने जांच के लिए जब्त कर लिया है. उनका कहना है कि वह इसे फॉरेंसिक लैब में भेजेंगे जिससे इसकी हैंडराइटिंग जांच होगी. इस जांच के बाद पता चल पाएगा कि यह मिराज द्वारा लिखा गया है या नहीं.




फिलहाल जेल में है मिराज

स्पेशल सेल ने यूएपीए एक्ट के तहत जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य मिराज हैदर को गिरफ्तार किया था. बिहार का रहने वाला मिराज जामिया का छात्र है. उसके बैंक खाते में बीते जनवरी महीने में पांच लाख रुपये आए थे जिसे लेकर स्पेशल सेल को फंडिंग का शक है. मिराज को स्पेशल सेल पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह अभी न्यायिक हिरासत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details