नई दिल्ली: नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों को दिल्ली विवि में सम्मानित किया गया. सम्मानित करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में वाइस-रीगल लॉज के काउंसिल हॉल में बैठक हुई. इस दौरान प्रो. योगेश सिंह ने नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों, अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन बैसला को सम्मानित किया. डूसू के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अभि दहिया किसी स्वास्थ्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए.
विवि की बेहतरी के लिए दे योगदान: डीयू के कुलपति ने नवनिर्वाचित डूसू पदाधिकारियों को छात्रों की बेहतरी तथा विश्वविद्यालय के प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि आप सब विवि और राष्ट्र की बेहतरी के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे. तीनों पदाधिकारियों ने कुलपति से विद्यार्थियों, विश्वविद्यालय और राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करने का वादा किया.
कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बेहतरीन टीम वर्क के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की चुनाव टीम और संबंधित विभागों को भी बधाई दी. उन्होंने डूसू से संबंधित डीयू के सभी कॉलेजों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपार सहयोग के लिए दिल्ली पुलिस का भी आभार व्यक्त किया.
कुलपति ने ईवीएम की मरम्मत और प्रोग्रामिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक कमीशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) का भी आभार व्यक्त किया. डूसू चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चन्द्रशेखर ने सबसे महत्वपूर्ण डूसू चुनावों के आयोजन की प्रक्रिया और शांतिपूर्ण व सफल समापन के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी, निदेशक साउथ कैंपस प्रो. प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चन्द्रशेखर और पीआरओ अनूप लाठर सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:DUSU Election 2023: चुनाव में जीत मिलने पर एबीवीपी ने निकाला विजय मार्च, कहा- जल्द पूरे किए जाएंगे सारे वादे
4 में से 3 सीटों पर एबीवीपी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त-सचिव पदों पर भारी मतों से जीत दर्ज की है. अभाविप पैनल से अध्यक्ष पद प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने 3115 वोटों से, सचिव पद प्रत्याशी अपराजिता ने 12937 वोटों से तथा संयुक्त-सचिव पद प्रत्याशी सचिन बैसला ने 9995 वोटों के बड़े अंतर से डूसू चुनाव में जीत दर्ज की है. एबीवीपी ने 4 में से कुल 3 सीटों पर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें:DUSU Election 2023 Result: नए डूसू पैनल चुनाव से पहले किए गए वायदे को करेगी पूरा!