दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: एनसीवेब तीसरी कट ऑफ जारी, 0.5 से लेकर सात फीसदी तक कट ऑफ में गिरावट - हंसराज कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के लिए बीए और बीकॉम प्रोगाम के लिए तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. NCWEB कॉलेजों के लिए तीसरी कट-ऑफ आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध है. इसमें 0.5 से लेकर सात फीसदी तक कट ऑफ में गिरावट दर्ज की गई है.

Delhi university NCWeb releases third cut off drop from 0.5 to 7 percent
डीयू: एनसीवेब तीसरी कट ऑफ जारी

By

Published : Nov 8, 2020, 2:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) सत्र 2020 - 21 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ जारी कर दी है. जारी की गई तीसरी कटऑफ में 0.5 फ़ीसदी से लेकर 7 फ़ीसदी तक की कटौती की गई है. बता दें कि बीए प्रोग्राम की कई कंबीनेशन में कुछ केंद्र पर सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले बंद हो गए हैं. वहीं बीकॉम में इस बार भी सबसे अधिक कट ऑफ मिरांडा हाउस 86 फ़ीसदी और हंसराज कॉलेज 85 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.

डीयू: एनसीवेब तीसरी कट ऑफ जारी
0.5 से लेकर 7 फ़ीसदी तक की गई गिरावट

वहीं जारी की गई तीसरी कटऑफ में जीसस एंड मैरी कॉलेज में सामान्य वर्ग की छात्राओं के 79.5 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है. भगिनी निवेदिता कॉलेज में तीसरी कटऑफ में 7 फ़ीसदी की गिरावट करते हुए 67 फ़ीसदी अनारक्षित श्रेणी की छात्राओं के लिए कट ऑफ निर्धारित की गई है. वहीं अदिति महाविद्यालय में 69 फ़ीसदी, आर्यभट्ट कॉलेज में 74 फ़ीसदी, और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज 75 फ़ीसदी हंसराज कॉलेज 85 फ़ीसदी और मिरांडा हाउस कॉलेज 86 फ़ीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है.

अनारक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 86 फ़ीसदी निर्धारित

इसके अलावा अगर बीए प्रोग्राम की बात करें तो सबसे अधिक कट ऑफ इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस कांबिनेशन में हंसराज कॉलेज में अनारक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 86 फ़ीसदी निर्धारित की गई है. बता दें कि इस वर्ष के शुरू में के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है

ABOUT THE AUTHOR

...view details