दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: चौथी कटऑफ में सामान्य वर्ग के छात्रों के पास बीकॉम में दाखिले का अवसर - दिल्ली विश्वविद्यालय न्यूज

डीयू में इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन हो रही है. वहीं आज देर शाम तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चौथी कटऑफ जारी की जा सकती है.

delhi university fourth cutoff list may release today
दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला

By

Published : Oct 31, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. अब तक दाखिले के लिए तीन कटऑफ जारी हो चुकी हैं. वहीं देर शाम तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चौथी कटऑफ जारी की जा सकती है. इस दौरान कॉलेजों की ओर से मिली कटऑफ के मुताबिक पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग में लगभग हर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अवसर खत्म हो गए हैं, लेकिन ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों को छोड़कर अन्य श्रेणी के छात्रों के पास बीकॉम ऑनर्स में दाखिला लेने का अभी भी अवसर बाकी है.

आज चौथी कटऑफ लिस्ट जारी कर सकता है दिल्ली विश्वविद्यालय.

बता दें कि सामान्य, एसटी, दिव्यांग और कश्मीरी माइग्रेंट्स छात्रों के पास बीकॉम ऑनर्स में दाखिला लेने का अभी भी अवसर है क्रमशः कट ऑफ 93.25 फीसदी, 64 फीसदी, 68 फीसदी और 76 फीसदी निर्धारित की गई है. वहीं ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिला का अवसर खत्म हो गया है.

इन कोर्स में सामान्य श्रेणी के छात्रों को भी मौका

बता दें कि पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज में जारी की गई चौथी कटऑफ के मुताबिक बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम फिजिकल एजुकेशन-पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश-मैथमेटिक्स, फिजिकल एजुकेशन-हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री-हिंदी, इकोनॉमिक्स-मैथमेटिक्स, हिंदी-पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स-हिस्ट्री, कंप्यूटर एप्लीकेशन-मैथमेटिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन-इकोनॉमिक्स में अभी भी सामान्य श्रेणी के छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details