दिल्ली

delhi

जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने साइन किया MoU

By

Published : Dec 4, 2019, 10:43 PM IST

राजधानी में जाम की समस्या को लेकर दिल्ली पुलिस अभियान शुरू करेगी. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट जाम की समस्या को लेकर एक साथ काम करेगी.

Zxxzc
जाम की समस्या

नई दिल्ली:राजधानी में जाम की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट साथ मिलकर काम कर रही है. इसके लिए दोनों के बीच एक करार किया गया है. इसके तहत वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट की मदद से ट्रैफिक पुलिस दिल्ली में एक तरफ जहां जाम की समस्या को हटाने के लिए प्रयास करेगी तो दूसरी तरफ यहां ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भी काम करेगी. इसके लिए पहले तीन सड़कों को शाम 5 से 8 बजे तक वन-वे किया गया है. इसकी वजह से जाम यहां खत्म हो गया है.

जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने साइन किया MoU.

संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और वर्ल्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया गया है. इसका मुख्य मकसद दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना और जाम से मुक्ति दिलाना है. इसके जरिए दिल्ली में बेहतर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, सुरक्षा और प्रदूषण मुक्त ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने की है.
वर्ल्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट एक ग्लोबल रिसर्च आर्गेनाईजेशन है जो पर्यावरण और मानव जीवन को सुधारने के लिए काम करती है.

इस प्रकार से होंगे सुधार

एमओयू के जरिए दिल्ली में यातायात के दबाव को कम कर उसे बेहतर बनाना दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और डब्ल्यूआरआई का मकसद होगा. उन्होंने शाम के व्यस्त समय में अबाई मार्ग पर टी पॉइंट सैन-मार्टिन मार्ग से सरदार पटेल मार्ग, कुशक रोड पर तीन मूर्ति से राजाजी मार्ग और पुराना किला पर सी हेक्सागन से मथुरा रोड की स्टडी की है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन सभी मार्गों पर शाम के समय पीक आवर में 5 से रात के 8 बजे तक ट्रैफिक को वन-वे में चलाया जा रहा है. इस पर बेहद ही सक्सेसफुल ट्रायल रन रहा है, जिसके बाद इन सड़कों को शाम 5 से 8 बजे तक वन-वे कर दिया गया है.

जाम की समस्या हुई खत्म

इसे लेकर 30 जुलाई 2019 को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था. अब लोगों को इस बात की अच्छे से जानकारी है कि यहां पर शाम के 5 से 8 बजे तक वन-वे रहता है. यहां पर अब जाम की समस्या खत्म हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details