दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News @ 5PM: दिल्ली में हवा सबसे खराब, लोगों ने कहा- ऑड-ईवन नियम लागू करें सरकार - AIIMS CYBER ATTACK

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Top Ten News
Top Ten News

By

Published : Dec 18, 2022, 4:59 PM IST

  • दिल्ली में हवा सबसे खराब, लोगों ने कहा- ऑड-ईवन नियम लागू करें सरकार

राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'सबसे खराब' की श्रेणी में बरकरार (Delhi air quality in very poor category) है. यहां रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 322 तक पहुंच गई. स्थानीय नागरिकों का कहना था कि शहर में ऑड-ईवन नियम को पुनः लागू किया जाना चाहिए. वहीं एक अन्य नागरिक का कहना था कि पिछले साल के मुकाबले वायु प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम है.

  • AAP की बैठक में चीन पर निशाना, केजरीवाल बोले- घुटनों पर लाना है तो चाइनीज सामान खरीदना बंद करें

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक (aap national council meeting) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम ऐसा देश चाहते है जहां सभी को रोटी मिल सके, भारत बाहर भी रोटी दे सके, ऐसे भारत की परिकल्पना है. सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, अमीरों की तरह गरीबों को भी बेहतर शिक्षा मिले, भारत शिक्षा का केंद्र बने, आज हमारे बच्चे यूक्रेन जाते हैं.

  • AIIMS CYBER ATTACK: दिल्ली पुलिस ने चीन, हांगकांग के ‘IP Address’ की मांगी जानकारी

एम्स साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखकर इंटरपोल के जरिए हैकर्स की जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक एम्स-दिल्ली के सर्वर पर हमला चीन और हांगकांग से होने का संदेह है.

  • सुकेश चंद्रशेखर ने जारी किया एक और नया पत्र, लिखा- जेल में डराया धमकाया जा रहा

ठगी के आरोपों में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन व अन्य पर लगाए अपने आरोपों को सही होने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने जेल में डराने और धमकाने का आरोप लगाया है.

  • जिला अस्पताल में वॉर्ड बॉय का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, वॉर्ड बॉय ने बताया किस के कहने पर किया ये

गाजियाबाद जिला अस्पताल में वॉर्ड बॉय ने हर्निया का इलाज कराने आए मरीज से रिश्वत की मांग की, जिसके बाद मरीज द्वारा उसे रिश्वत दी भी गई. लेकिन इस घटना का वीडियो बना लिया गया, जिसके आधार पर वॉर्ड बॉय को हिरासत में ले लिया गया (ward boy taking bribe in district hospital) है. हालांकि वॉर्ड बॉय ने ऑन कैमरा यह बताया कि उसने किस के कहने पर रिश्वत ली.

  • गाजियाबाद में दोस्त के बर्थडे में गए तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, अपहरण का मामला दर्ज

गाजियाबाद में तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता लापता हो गए (missing in suspicious condition) हैं. तीनों दोस्त हैं और अपने चौथे दोस्त के बर्थडे में गए थे. वेवसिटी थाना क्षेत्र के इकला गांव के रहने वाले इन बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस चार टीमों का गठन कर इन बच्चों की तलाश में जुटी है.

  • पूर्वोत्तर के विकास की राह में सभी बाधाओं को हमारी सरकार ने किया दूर : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. इस बीच वह उत्तर-पूर्व परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी राज्यों के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

  • खड़गे चाहते हैं कि गुजरात सीएलपी नेता का मुद्दा सुलझाया जाए, 21 दिसंबर को बुलाई बैठक

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पार्टी को यहां 17 सीटें ही हासिल हुईं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 21 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाने को कहा है, ताकि कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जा सके. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

  • पूर्वोत्तर के विकास की राह में सभी बाधाओं को हमारी सरकार ने किया दूर : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. इस बीच वह उत्तर-पूर्व परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी राज्यों के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

  • भारत के कुछ ऐसे गांव जो हैं बेहद खास, कहीं रहते हैं अफ्रीकी, तो कहीं सिर्फ पहलवान

देश के कई राज्यों में कुछ गांव ऐसे हैं, जो बेहद खास हैं. ये गांव अपनी कुछ आदतों के लिए जाने जाते हैं, जैसे असम का एक गांव जहां लोग संस्कृत में बात करते हैं, वहीं गुजरात का एक गांव हैं, जहां अफ्रीकी रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details