ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - दिल्ली में खास़ट

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi-top-10-news-till-5-pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:00 PM IST

  • टूलकिट केस: दिशा रवि को मिली जमानत

टूलकिट मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. पिछले 20 फरवरी को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • Toolkit Case: आरोपी शांतनु ने दायर की जमानत अर्जी, 26 फरवरी को खत्म हो रही अग्रिम बेल

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में टूलकिट मामले में आरोपी शांतनु ने जमानत अर्जी दाखिल की है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इससे पहले शांतनु को दस दिनों की अग्रिम ट्रांजिट जमानत दी थी.

पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने एक कॉन्क्लेव में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी की थी. एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने इन टिप्पणियों को लेकर जस्टिस गोगोई के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने पर अटॉर्नी जनरल से सहमति मांगी है.

  • कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी के खिलाफ देशद्रोह का आरोप तय

एनआईए कोर्ट ने कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी के खिलाफ आरोप तय कर दिया है.

  • एक बार फिर टली शबनम की फांसी

बावनखेड़ी हत्या कांड की खलनायिका शबनम की फांसी एक बार फिर टल गई है. इससे पहले जिले के बामनखेड़ी हत्याकांड में शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज कर दी गई थी.

  • एनजीटी ने एनटीपीसी पर लगाया 58 लाख का जुर्माना

उत्तराखंड की प्रमुख बिजली कंपनी एनटीपीसी को एनजीटी से झटका लगा है. एनजीटी ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगाए गए जुर्माने में कोई राहत नहीं दी है. एनटीपीसी को पीसीबी को 57.96 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा.

  • हैदराबाद एयरपोर्ट पर यात्री के पास से ₹91 लाख का सोना जब्त

हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर पुणे से आए यात्री से 91 लाख रुपये का 1,867 ग्राम सोना जब्त किया गया है.

  • टीकाकरण के मामले में एम्स लक्ष्य से काफी दूर, सिर्फ तीन दिन बाकी

दिल्ली एम्स के सभी कर्मचारियों को टीका लग पाना मुश्किल दिख रहा है. अभी सिर्फ 4,016 कर्मचारियों को कोरोना के टीके की पहली डोज लगी है. स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने के लिए सिर्फ तीन दिन बाकी है. ऐसे में 27 फीसद ही टीकाकरण हो पाया है, जो लक्ष्य से काफी दूर है.

  • गांधीनगर : कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

गांधी नगर इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगी सूचना के बाद मौके पर पहुंची करीब एक दर्जन फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग में लाखों का माल जलकर हो गया है.

  • टैक्स बकायेदारों पर नॉर्थ एमसीडी सख्त, 1200 को दिया नोटिस

नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कहा कि आम माफी योजना को जनता का समर्थन मिल रहा है और लोग इस योजना का बड़े स्तर पर फायदा उठाकर अपना संपत्ति कर जमा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details