नई दिल्ली:दिल्ली के करोल बाग में गफ्फार मार्केट चौक के साथ ही आर्य समाज रोड़ के मुख्य सड़क पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है. लगभग दस से बारह फुट लम्बा तथा पंद्रह फीट गहरी सड़क धंस चुकी है. सड़क की यह हालत पिछले दो हफ़्तो से है. स्थानीय दुकानदारों सहित आरडब्ल्यूए की कई बार की शिकायत के बाद भी प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई भी समाधान नहीं किया गया है.
आरडब्ल्यूए पदाधिकारी कैलाश गुप्ता ने बताया कि हमने पीडब्लूडी के पास शिकायत की तो वहां से लोग आये, लेकिन देखने के बाद यह कहकर चले गये कि यह उनका काम नहीं, बल्कि एमसीडी का काम है. एमसीडी में शिकायत करने के बाद वहां से लोग आये मगर वह भी यह कहकर चले गए कि "यह रोड पीडब्लूडी की है, यह उनका काम नहीं."
इस बीच धंसी हुई सड़क का आकार बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं बगल में ही परफ्युम की दुकान लगाने वाले मनीष ने बताया कि इस होल से दिनभर बदबु आती रहती है और लोग इसमें कचरा डाल जाते हैं. हमने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं सड़क से गुजर रहे बाइक सवार विकास कुमार ने बताया कि सड़क पर इस गड्ढे की वजह से सड़क पर लम्बा जाम लग जाता है. लोग घण्टों तक जाम की वजह से परेशान रहते हैं.