नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित लालकिले का दीदार करने के लिए यहां रोजाना सैकड़ों की तादाद में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं. पर्यटक यहां आकर घूमते-फिरते और फोटो लेते हैं. कई लोग वीडियो बनाते हैं और उसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने की योजना बना रहे हैं तो अपना प्लान कैंसल कर दीजिए क्योंकि अब आप कुछ समय के लिए ऐसा नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: संवारे जाएंगे कंद्रीय संरक्षित स्मारक, एएसआई ने जारी किए निर्देश
दरअसल, लालकिले को 15 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. लालकिले के बाहर बैनर लगाया गया है, जिस पर लालकिला बंद होने की सूचना है. मालूम हो कि देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. लालकिला में विशेष तैयारियां चल रही हैं. आखिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिला की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.