दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP और AAP की कमियों को जनता के समक्ष उजगार करेगी कांग्रेस: चौधरी अनिल कुमार

पांच वार्डों में होने वाले दिल्ली नगर निगम उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार और दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बूथ आब्जर्वस और कांग्रेस कार्यकताओं के साथ उपचुनाव की तैयारी और दिशा-निर्देशों के बारे में चर्चा की.

By

Published : Feb 7, 2021, 10:00 PM IST

delhi pradesh congress committee
चौधरी अनिल कुमार

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार और दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बूथ आब्जर्वस और कांग्रेस कार्यकताओं के साथ दिल्ली में होने जा रहे 5 वार्डों में उपचुनाव की तैयारी और दिशा-निर्देशों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव की जीत सुनिश्चित करेंगे.



बूथ पर्यवेक्षक की है महत्वपूर्ण भूमिका


मीटिंग के दौरान दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बूथ पर्यवेक्षकों को जमीनी स्तर तक पहुंचना चाहिए और भाजपा व आम आदमी पार्टी दोनों सरकारों के भ्रष्टाचार, विफलताओं, अक्षमता और निष्क्रियता को लोगों के सामने उजागर करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से दिल्ली की जनता भाजपा और अरविंद केजरीवाल सरकारों के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति और उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार व धन के दुरूपयोग से परेशान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को अपने वेतन और बकाया वेतन की मांगों को लेकर बार-बार हड़ताल पर जाना पड़ता है.

ऐसी स्थिति में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जोकि दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री भी है, वें अहमदाबाद में स्थानीय निकाय चुनावों में प्रचार कर रहे है, जो इस बात को दर्शाता है कि उनको केवल अपनी पार्टी की चिन्ता है दिल्ली की जनता की नहीं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली MCD उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

तंग आ चुकी है जनता


पर्यवेक्षकों की मीटिंग के दौरान चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्लीवासी अब नगर निगम में भाजपा और अरविंद सरकारों के कुशासन से पूरी तरह से तंग आ चुके हैं. 14 साल में 14 मेयर बदलने के बावजूद बीजेपी एमसीडी में कोई सुधार नहीं कर सकी.

उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में थी तो एमसीडी कर्मचारियों को वेतन के लिए कभी कोई हड़ताल नहीं करनी पड़ी लेकिन जब से दिल्ली में अरविन्द सरकार व दिल्ली नगर निगम में भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल आम बात हो गई है जिसका खामयाजा दिल्लीवासियों को भुगतना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि इन दोनों सरकारों द्वारा उचित प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए कोई विकास या प्रशासनिक कार्य नहीं किए जा रहे हैं. अनधिकृत कॉलोनियों और अन्य क्षेत्रों में गरीब लोगों के लिए पीने योग्य पानी एक कीमती वस्तु बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details