दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्शन में पुलिस और DCW, 10 दिनों में जब्त किया 1000 लीटर अवैध तेजाब

10 दिनों में मुख्य सचिव के आदेश के बाद दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमों ने 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. 1000 लीटर से ज्यादा अवैध तेजाब को छापेमारी के दौरान जब्त किया गया है.

एक्शन में पुलिस और DCW ETV BHARAT

By

Published : Sep 2, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से 1000 लीटर से ज्यादा अवैध तेजाब को छापेमारी के दौरान जब्त किया है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने 7 लाख रूपये से ज्यादा के चालान काटे हैं.

जब्त किया 1000 लीटर अवैध तेजाब

दरअसल, दिल्ली के मुख्य सचिव की ओर से बढ़ते एसिड अटैक को लेकर दिल्ली में तेजाब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाए जाने के आदेश दिए गए हैं. आपको बता दें कि यह अभियान पिछले 10 दिनों से जारी है.


1,000 लीटर से ज्यादा अवैध तेजाब जब्त
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि पिछले 10 दिनों में मुख्य सचिव के आदेश के बाद दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमों ने 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की और 7 लाख रुपये से अधिक के चालान काटे. इस दौरान 1,000 से ज्यादा लीटर अवैध तेजाब भी अलग-अलग जगहों से जब्त किया गया.

छोटी-छोटी दुकानों से सैकड़ों लीटर अवैध तेजाब मिला
स्वाति मालीवाल ने बताया फिर नरेला में एक छोटी सी दुकान से छापेमारी के दौरान 240 लीटर अवैध तेजाब जब्त किया गया. स्वाति मालीवाल ने बताया कि इसके साथ ही नजफगढ़ से 250 लीटर से ज्यादा अवैध तेजाब जब्त किया गया है जो कि धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. यहां तक कि उन्होंने हमारी टीम को भी तेजाब खरीदने के लिए उकसाया.


आरोपी धड़ल्ले से बेच रहे तेजाब
दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि दिल्ली में ही नहीं पूरे देश में इस तरीके के अभियान चलाए जाने की जरूरत है. क्योंकि जिस तरीके से एसिड अटैक के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. और आरोपी धड़ल्ले से अवैध तरीके से एसिड बेच रहे हैं.


दिल्ली सरकार को सख्त एक्शन लेने की जरूरत
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्य सचिव की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खुले बाजार में तेजाब की अवैध बिक्री और उससे अधिक महत्वपूर्ण आसानी से उसकी उपलब्धता एक गंभीर मुद्दा है. इसके अलावा उनका कहना था कि दिल्ली सरकार को तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने पर काम करना चाहिए और जल्द से जल्द इसकी जांच के आदेश देने चाहिए.

Last Updated : Sep 2, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details