दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरोपी डॉक्टरों को लेकर मेडिकल सेंटर पहुंची दिल्ली पुलिस, मिले कई एक्सपायर मेडिसीन और उपकरण - Police team reached medical center

Fake medical center running in Greater Kailash: दिल्ली पुलिस की टीम रिमांड पर लिए गए फर्जी डॉक्टर और एम्स अस्पताल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर के साथ अग्रवाल मेडिकल सेंटर पहुंची. पुलिस ने मेडिकल सेंटर से कई सारी एक्सपायर मेडिसीन और उपकरण बरामद किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 8:17 PM IST

आरोपी डॉक्टरों को लेकर मेडिकल सेंटर पहुंची पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में चल रहे फर्जी मेडिकल सेंटर के सारे राजों से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई तेज कर दी है. 5 दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज दिल्ली पुलिस की टीम लगभग दोपहर 2 बजे आरोपी डॉक्टर नीरज अग्रवाल और डॉक्टर जसप्रीत को लेकर अग्रवाल मेडिकल सेंटर पहुंची, जहां दिल्ली पुलिस के साथ एम्स अस्पताल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर भी मौजूद रहे.

कई उपकरण बरामद:पूरी जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने अग्रवाल मेडिकल सेंटर से कई सारे उपकरण भी बरामद किए हैं. इन बरामद चीजों से दिल्ली पुलिस को इस पूरे रैकेट के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अग्रवाल मेडिकल सेंटर से कई एक्सपायर मेडिसिन और मशीनी उपकरण बरामद किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में मौत का तांडव किया जा रहा था. मेडिकल सेंटर में फर्जी डॉक्टरों की टीम मरीजों का ऑपरेशन करती थी. मरीज को मौत के मुंह में पहुंचने वाला सरगना डॉक्टर नीरज अग्रवाल छोटे से लेकर बड़ा सभी काम करता था. कोर्ट के द्वारा ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस टीम को चारों आरोपी डॉक्टरों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

ये भी पढ़ें:फर्जी डॉक्टरों के मामले में खुलासा, शादियों में बुकिंग लेकर किराए पर बीएमडब्ल्यू चलाता था नीरज, पूजा निकली दसवीं पास

मेडिकल सेंटर में धांधली: आरोपी डॉक्टर जसप्रीत ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि वह बिल्कुल भी अपने आप को दोषी नहीं मानते हैं. जसप्रीत ने पूरे मेडिकल सेंटर में चल रही धांधली के बारे में भी कई अहम बातें बताई. उसने कहा कि दिल्ली के हर 10 किलोमीटर के दायरे में इस तरीके के मेडिकल सेंटर चलाए जा रहे हैं और बड़े-बड़े अस्पतालों से मरीजों को ऐसे मेडिकल सेंटरों में दलालों के द्वारा रेफर किया जाता है.

ये भी पढ़ें:Fake Doctors Case: मेडिकल सेंटर के खिलाफ दिल्ली मेडिकल काउंसिल में शिकायतें दर्ज, हुए कई खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details