नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में चल रहे फर्जी मेडिकल सेंटर के सारे राजों से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई तेज कर दी है. 5 दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज दिल्ली पुलिस की टीम लगभग दोपहर 2 बजे आरोपी डॉक्टर नीरज अग्रवाल और डॉक्टर जसप्रीत को लेकर अग्रवाल मेडिकल सेंटर पहुंची, जहां दिल्ली पुलिस के साथ एम्स अस्पताल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर भी मौजूद रहे.
कई उपकरण बरामद:पूरी जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने अग्रवाल मेडिकल सेंटर से कई सारे उपकरण भी बरामद किए हैं. इन बरामद चीजों से दिल्ली पुलिस को इस पूरे रैकेट के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अग्रवाल मेडिकल सेंटर से कई एक्सपायर मेडिसिन और मशीनी उपकरण बरामद किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में मौत का तांडव किया जा रहा था. मेडिकल सेंटर में फर्जी डॉक्टरों की टीम मरीजों का ऑपरेशन करती थी. मरीज को मौत के मुंह में पहुंचने वाला सरगना डॉक्टर नीरज अग्रवाल छोटे से लेकर बड़ा सभी काम करता था. कोर्ट के द्वारा ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस टीम को चारों आरोपी डॉक्टरों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.