दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बॉर्डर से बाहर नहीं जा सकते दिल्ली पुलिस के जवान - delhi lockdown news

लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने सभी स्टाफ को निर्देश दिए हैं. निर्देश के तहत लॉकडाउन के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी दिल्ली की सीमा को पार नहीं कर सकता. इसको देखते हुए पड़ोसी राज्यों से आने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस बैरकों को खाली कराया जा रहा हैं.

Delhi Police personnel cannot go outside the border they have to stay in barracks during lockdown
बॉर्डर से बाहर नहीं जा सकते दिल्ली पुलिस के जवान

By

Published : Apr 14, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार एहतियात बरती जा रही है. अब इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने अपने सभी स्टाफ को आदेश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी दिल्ली की सीमा को पार नहीं करेगा.

बॉर्डर से बाहर नहीं जा सकते दिल्ली पुलिस के जवान
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के कई जवान दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से आते हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है. अब इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस में कार्यरत सभी जवानों और अधिकारियों को ड्यूटी खत्म होने के बाद दिल्ली में ही रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

इनके ठहरने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरक को खाली कराया जा रहा है. इसके साथ ही हॉस्टल और गेस्ट हाउस की व्यवस्था की जा रही है जहां यह जवान ठहर सकें.



सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया फैसला
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अब तक कई पुलिसकर्मी भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और यह बीमारी किसी और पुलिसकर्मी तक ना फैले, इसको लेकर यह फैसला लिया गया है. इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं और पुलिस बैरकों को भी खाली कराया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details