दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस का अभियान जारी - social distancing

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली पुलिस ने 5940 चालान काटे हैं.

Delhi police issue challan
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान

By

Published : Sep 4, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. अधिकतर लोग मास्क पहनकर ही घरों से निकल रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क पहने ही निकल जाते हैं. कई बार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाता है. ऐसे लोगों का दिल्ली पुलिस लगातार चालान काट रही है.

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली पुलिस ने 5940 चालान काटे हैं. अब तक दिल्ली पुलिस कुल 2 लाख 68 हजार 418 लोगों का मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर चालान काट चुकी है. वहीं दिल्ली पुलिस अब तक करीब 2 लाख 51 हजार मास्क का वितरण भी कर चुकी है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों का भी चालान काट रही है, जो सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू का सेवन करते हैं. अब तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ऐसे 1748 लोगों का चालान कर चुकी है.

जरूरतमंदों को दिए जा रहे मास्क

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक तरफ दिल्ली पुलिस चालान कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों के बीच लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 3828 जरूरतमंदों के बीच मास्क बांटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details