नई दिल्लीः बीते फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुए दंगों को लेकर पुलिस ने एक खास रणनीति बनाई है. इसके तहत एक खास टीम बनाई गई है जो दंगे के दोषियों को सजा दिलवाने के काम करेंगे. इस टीम में लोकल पुलिस, क्राइम ब्रांच और अधिवक्ता शामिल हैं. यह मिलकर आरोपपत्र तैयार करेंगे ताकि आरोपियों का दोष अदालत के समक्ष सिद्ध किया जा सके.
ज्ञात रहे कि दिल्ली में हुए दंगों में 52 लोग मारे गए थे. दंगों को लेकर 740 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई थी. इनमें से हत्या को लेकर दर्ज की गई 42 एफआईआर की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी द्वारा की जा रही है. वहीं अन्य सभी एफआईआर की जांच लोकल पुलिस द्वारा की जा रही है. इन सभी मामलों में 800 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और अब आरोपपत्र दायर करने की शुरुआत हो चुकी है.
आरोपपत्र दाखिल करने के लिए बनाई गई टीम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली दंगों को लेकर तैयार किए जा रहे आरोपपत्र के लिए खास टीम बनाई गई है. इस टीम में लोकल पुलिस, क्राइम ब्रांच और 20 अधिवक्ता शामिल हैं. हाल ही में पुलिस मुख्यालय में इस टीम की एक बैठक करवाई गई, जिसमें उन्हें बताया गया कि कैसे एक मजबूत आरोपपत्र तैयार करना है.
इस टीम में मौजूद वकील लोकल पुलिस एवं क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. दोनों को वह आरोपपत्र तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अधिवक्ताओं की संख्या को बढ़ाकर जल्द 40 किया जाएगा.