दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों का 'काला दिवस', दिल्ली के बॉर्डर्स पर पुलिस अलर्ट

किसानों द्वारा काला दिवस मनाए जाने के एलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से सटे बॉर्डर्स पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

Video report
Video report

By

Published : May 26, 2021, 12:49 PM IST

नई दिल्ली:आज किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान काला दिवस मना रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा यहां पर सुरक्षा के अन्य इंतजाम किए गए हैं और लगातार यहां पर चौकसी बरती जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- किसान आज मनाएंगे काला दिवस, टिकैत बोले- दिन में दिखाई देगा सब काला

बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से लगती है. इस वजह से यहां पर किसान संगठनों के आज काला दिवस मनाने के एलान के मद्देनजर बुधवार सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम किए गए हैं और लगातार यहां पर निगरानी रखी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

NH-8 पर भी सुरक्षा के भारी इंतजाम

उधर NH-8 की गुड़गांव से दिल्ली आने वाले रूट पर दिल्ली पुलिस द्वारा सुबह से ही भारी इंतजाम देखने को मिला. दिल्ली पुलिस के अलावा यहां पर पैरा मिलिट्री के फोर्स और कमांडो तैनात किए गए हैं. हरियाणा से दिल्ली आने वाले सभी गाड़ियों को ध्यान से चेक किया जा रहा है. इलाके के दिल्ली पुलिस के अधिकारी सुबह से रजोकरी बॉर्डर पर तैनात है.

किसान आंदोलन के मद्देनजर अगर किसान इस रास्ते से आते हैं तो उसके लिए भी दिल्ली पुलिस के द्वारा इंतजाम की गई है. यहां पर रेत से भरे ट्रक और कंटेनर रखे गए हैं. ताकि अगर कोई प्रोटेस्टर इधर से आता है तो उसे वक्त रहते रोक लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details