नई दिल्ली:आज किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान काला दिवस मना रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा यहां पर सुरक्षा के अन्य इंतजाम किए गए हैं और लगातार यहां पर चौकसी बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें- किसान आज मनाएंगे काला दिवस, टिकैत बोले- दिन में दिखाई देगा सब काला
बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से लगती है. इस वजह से यहां पर किसान संगठनों के आज काला दिवस मनाने के एलान के मद्देनजर बुधवार सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम किए गए हैं और लगातार यहां पर निगरानी रखी जा रही है.