दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुलाबी बाग का खूंखार बदमाश कर रहा था झपटमारी, चढ़ा पुलिस के हत्थे - miscreants arrested

पुलिस टीम ने सादी वर्दी में वहां पर जाल बिछाया. कुछ देर बाद वहां काले रंग की बाइक पर युवक आया तो मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान राज उर्फ मोटा के रूप में की गई. तलाशी में उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए.

गुलाबी बाग का खूंखार बदमाश कर रहा था झपटमारी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Mar 11, 2019, 9:57 AM IST

नई दिल्ली: चोरी की बाइक पर झपटमारी करने वाले एक बदमाश को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गुलाबी बाग थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी ने अब तक 100 से ज्यादा झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी से 6 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार झपटमारी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए एसीपी ऑपरेशन नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम छानबीन कर रही थी. बीते 8 मार्च को पुलिस टीम को सूचना मिली कि रानी झांसी रोड पर एक झपटमार चोरी की मोटरसाइकिल पर आएगा.


इस जानकारी पर पुलिस टीम ने सादी वर्दी में वहां पर जाल बिछाया. कुछ देर बाद वहां काले रंग की बाइक पर युवक आया तो मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान राज उर्फ मोटा के रूप में की गई. तलाशी में उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए.

100 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गुलाबी बाग थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ लूट चोरी और आर्म्स एक्ट के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसने बताया कि वह डुप्लीकेट चाबी की मदद से पहले बाइक चोरी करता था. इसके बाद वह अपने साथियों के साथ झपटमारी के लिए निकलता था.


उसने पुलिस को बताया कि वह अब तक 100 से ज्यादा झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इससे पहले भी वह कई बार गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से फिलहाल 3 मोबाइल फोन और चोरी की तीन बाइक बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details