नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में विदेश मंत्रालय में काम करनेवाले एक ड्राइवर को गिरफ्तार (Delhi Police arrested driver on charges of espionage) किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी कि पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से विदेश मंत्रालय (MEA) में कार्यरत एक ड्राइवर को जवाहर लाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी दे रहा था. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ड्राइवर को हनीट्रैप में फंसाया था.
सूत्रों के अनुसार, जिस ड्राइवर को पकड़ा गया है, वो पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी अहम जानकारियां भेज रहा था. आरोपी ड्राइवर पूनम शर्मा नाम की एक महिला के संपर्क में था. महिला ने आरोपी को बताया कि वह कोलकाता में रहती है. सूत्रों का कहना है कि महिला पाकिस्तान की ISI की एजेंट है. सूत्रों के मुताबिक वह पाकिस्तान को पेसै के बदले गुप्त सूचनाएं मुहैया कराता था.