दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'हवाई गैंग' का सरगना अरेस्ट, 50 से ज्यादा वारदातों को दे चुका है अंजाम

पुलिस के अनुसार हवाई गैंग के नाम से मशहूर इस गैंग ने दिल्ली-एनसीआर के हाइवे पर आतंक मचा रखा था. दिल्ली-एनसीआर के हाइवे पर वह अब तक 50 से ज्यादा वारदात कर चुके थे.

'हवाई गैंग' का सरगना अरेस्ट, 50 से ज्यादा वारदातों को दे चुका है अंजाम

By

Published : Apr 26, 2019, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: हाइवे पर लोगों से लूट और झपटमारी करने वाले हवाई गैंग के सरगना को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान ईश्वर उर्फ ऋतिक के रूप में की गई है.

आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक और झपटा गया मोबाइल बरामद हुआ है. इसके अलावा हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी.

छापा मारकर किया अरेस्ट
डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार इंस्पेक्टर शिव दर्शन की टीम को 'हवाई गैंग' के कुख्यात बदमाश ईश्वर उर्फ रितिक के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस को पता चला कि यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में लूट एवं झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता है.

पुलिस टीम को पता चला कि वह अपने किसी साथी से मिलने के लिए शाम के समय कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास आएगा.

इस जानकरी पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव दर्शन की टीम ने छापा मारकर बाइक सवार ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया.

वांछित था ईश्वर
पूछताछ में आरोपी अपने पास मौजूद बाइक के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जांच में पता चला कि वो बाइक रोहिणी साउथ थाने के इलाके से चोरी हो रखी है. आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ, जो उसने वजीराबाद इलाके से छीना था.


आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह जहांगीरपुरी का रहने वाला है. हत्या प्रयास के एक मामले में महेन्द्रा पार्क पुलिस को उसकी तलाश है.

हरियाणा के गोहाना में भी आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी उन थानों की पुलिस को दे दी गई है.

हाइवे पर मचा रखा था आतंक
पुलिस के अनुसार हवाई गैंग के नाम से मशहूर इस गैंग ने दिल्ली-एनसीआर के हाइवे पर आतंक मचा रखा था. दिल्ली-एनसीआर के हाइवे पर वह अब तक 50 से ज्यादा वारदात कर चुके थे.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह हाइवे पर इसलिए वारदात करते थे क्योंकि वहां से तेज रफ्तार में बाइक पर फरार होना उनके लिए आसान होता है. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details