नई दिल्ली: मकान बेचकर पोती की शादी करने जा रहे एक शख्स को मेट्रो में ठग ने अपना शिकार बना लिया. ट्रेन की कन्फर्म टिकट दिलवाने की बात कह उसने बुजुर्ग से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए.
बुजुर्ग से डेढ़ लाख की ठगी जिसके बाद मेट्रो पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जफीर के पास से कुल 50 हजार रुपये भी बरामद हो गए हैं.
ये है पूरा मामला
डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार सिरसपुर निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन रिक्शा चलाता है. उसने अपना 50 गज का प्लॉट 4 महीने पहले बेचा था. बीते 21 नवंबर को वह डेढ़ लाख रुपए लेकर बिहार के समस्तीपुर स्थित गांव जा रहा था. उसे अपनी पोती की शादी करनी थी. उसने समय पुर बादली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए मेट्रो ली. रास्ते में उसे दो युवक मिले जिन्होंने उसे बातों में फंसा लिया.
कन्फर्म टिकट दिलाने के नाम पर दिया धोखा
मेट्रो में मिले युवकों ने उसे बताया कि उनके भाई रेलवे में टीटी हैं. वह उसे ट्रेन में फ्री बिहार तक ले जाएंगे. वह उसे मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन ले गए. वहां से शालीमार बाग अपने भाई से मिलवाने की बात कह कर ले गए. वहां पर उन्होंने उसका सामान एवं रुपए ले लिए और इसके बाद वहां से फरार हो गए.
इस वारदात को ध्यान में रखते हुए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राम मेहर सिंह की देखरेख में सबसे पहले सीसीटीवी को खंगाला गया. इसकी मदद से पुलिस ने 11 दिसंबर को एक गुप्त सूचना पर निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
नशे और जुए का आदि हैं आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे एवं रेलवे स्टेशन पर वारदात करता है. उसके पास से 20 हजार रुपये नकद एवं एटीएम कार्ड बरामद किया है जिसके बैंक खाते में 30 हजार रुपये रखे हुए हैं. गिरफ्तार किए गए जफीर के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं. आरोपी की दो पत्नियां हैं जिनमें से एक गांव में जबकि दूसरी पत्नी दिल्ली में रहती है. आरोपी शराब पीने और जुआ खेलने का आदी है.