नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आज देश में जनता कर्फ्यू का आग्रह किया गया. जिसका देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों का समर्थन मिल रहा है.
पुलिस ने घर में रहने की अपील की इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर आज के दिन घूम रहे राहगीरों को गुलाब का फूल बांटकर कोरोना से लड़ने का संदेश दे रहे हैं.
पुलिस के जवान दे रहे हैं गुलाब
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. दिल्ली में जगह-जगह पुलिस के जवान गुलाब का फूल देकर उन्हें घर में रहने का अनुरोध कर रहे हैं. पुलिस के जवान लोगों को समझा रहे हैं कि घर में रह कर देश भर में हो रहे जनता कर्फ्यू का समर्थन करें और इस भयानक बीमारी से बचें और दूसरों को भी बचाएं.