नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेने मुश्किल हो रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली पंचायत संघ ने रविवार को अपने पंच प्रमुखों की बैठक की. बैठक में पंचायत संघ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना व मुख्यमंत्री अरविंद केरजरीवाल से राजधानी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए यहां की सभी सीमाओं पर ग्रीन बेल्ट बनाने की मांग की है. पंचायत संघ के सदस्यों का मानना है कि दिल्ली की सभी सीमाओं पर बरगद, नीम, पीपल जैसे बड़े वृक्ष लगाएं जाएं. साथ ही फलदार वृक्षों को भी लगाया जाए. इसके अलावा बेजुबान पक्षियों और जानवरों के लिए और इनमें थोड़ी थोड़ी दूरी पर तालाब आदि भी बनाए जाएं, जिससे दिल्ली को प्रदूषण से बचाया जा सके.
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि सरकार इन वनों, जंगलों के लिए एक बोर्ड का गठन करना चाहिए और इसमें गांवों को भी जोड़ना चाहिए. इसके अलावा संबंधित विभाग की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए जो इसकी सही से देखरेख करें. इसके लिए अलग से एक फंड की व्यवस्था की जाए और तब तक इसपर खर्च करें जब तक पौधे, वृक्ष न बन जाएं.