दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ते AQI को लेकर दिल्ली पंचायत संघ ने LG व मुख्यमंत्री से की ग्रीन बेल्ट बनाने की मांग

दिल्ली पंचायत संघ ने उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री से ग्रीन बेल्ट बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि ग्रीन बेल्ट के निर्माण से प्रदूषण में कमी लाने में मदद मिलेगी. Panchayat Union demands to make green belt, Delhi Panchayat Union

Panchayat Union demands to make green belt
Panchayat Union demands to make green belt

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 8:56 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेने मुश्किल हो रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली पंचायत संघ ने रविवार को अपने पंच प्रमुखों की बैठक की. बैठक में पंचायत संघ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना व मुख्यमंत्री अरविंद केरजरीवाल से राजधानी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए यहां की सभी सीमाओं पर ग्रीन बेल्ट बनाने की मांग की है. पंचायत संघ के सदस्यों का मानना है कि दिल्ली की सभी सीमाओं पर बरगद, नीम, पीपल जैसे बड़े वृक्ष लगाएं जाएं. साथ ही फलदार वृक्षों को भी लगाया जाए. इसके अलावा बेजुबान पक्षियों और जानवरों के लिए और इनमें थोड़ी थोड़ी दूरी पर तालाब आदि भी बनाए जाएं, जिससे दिल्ली को प्रदूषण से बचाया जा सके.

पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि सरकार इन वनों, जंगलों के लिए एक बोर्ड का गठन करना चाहिए और इसमें गांवों को भी जोड़ना चाहिए. इसके अलावा संबंधित विभाग की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए जो इसकी सही से देखरेख करें. इसके लिए अलग से एक फंड की व्यवस्था की जाए और तब तक इसपर खर्च करें जब तक पौधे, वृक्ष न बन जाएं.

यह भी पढ़ें-Delhi NCR में जहरीली हुई हवा, लागू हुई GRAP-4 की पाबंदियां, जानिए क्या होगा बदलाव

वहीं पंचायत के सह प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा कि दिल्ली के गांवों में जो तालाब मौजूद है, उनका क्षेत्रफल बढ़ाया जाए. उसमें भी पौधे लगाए जाएं और इसके लिए फंड की व्यवस्था की जाए और इसकी जिम्मेदारी गांव के लोगों को सौंपी जाए, जिससे की वातावरण अच्छा बने. साथ ही छोटी छोटी गऊशाला खोली जाएं ताकि बच्चों को दूध और वनों को खाद भी मिलता रहे. और तो और यमुना नदी व साहिबी नदी के दोनों ओर इसी तरह ग्रीन बेल्ट विकसित किए जाएं.

यह भी पढ़ें-Pollution in Delhi: फायर ब्रिगेड की टीम भी मैदान में उतरी, सड़क व पेड़ों पर की जा रही पानी की बौछार

ABOUT THE AUTHOR

...view details