नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते सदन स्थगित कर दी गई. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और डेंगू को लेकर विरोध जताया. इसके अलावा सत्ता पक्ष यानी आम आदमी पार्टी के पार्षद भी प्ले कार्ड लेकर पहुंचे थे. पिछली बैठक में ही कांग्रेस ने फैसला लिया था कि जब तक एमसीडी सदन में जानलेवा प्रदूषण और डेंगू के मामलों पर चर्चा कर इनसे निपटने के लिए कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक कांग्रेस पार्षद सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे. पार्टी ने यह भी तय किया है कि मेयर को बाध्य किया जाए कि वे पहले लोगों को प्रभावित करने वाले इन मुद्दों पर चर्चा कराएं और नगर आयुक्त कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दें.
भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में नियम की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. स्थायी समिति को बाइपास कर फाइनेंशियल प्रस्ताव को सदन में पास कराया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कानूनी राय ली जाएगी.