दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD House Meeting: MCD सदन की बैठक शुरू होते ही हंगामा, बीजेपी के साथ कांग्रेस का AAP पर हल्लाबोल - बैठक में कांग्रेस पार्षद बैनर लेकर पहुचें

दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक मंगलवार को शुरू होने के साथ ही विपक्षी पार्षदों के जोरदार हंगामे के कारण स्थगित हो गई. खास बात रही कि कांग्रेस के पार्षदों ने भी भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर हंगामा किया. बैठक से पहले कांग्रेस ने फैसला किया था कि जब तक एमसीडी सदन में जानलेवा प्रदूषण और डेंगू के मामलों पर चर्चा कर इनसे निपटने के लिए कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक कांग्रेस पार्षद सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे. Delhi MCD House, Delhi Municipal Corporation meeting

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:04 PM IST

MCD सदन की बैठक में हंगामा.

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते सदन स्थगित कर दी गई. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और डेंगू को लेकर विरोध जताया. इसके अलावा सत्ता पक्ष यानी आम आदमी पार्टी के पार्षद भी प्ले कार्ड लेकर पहुंचे थे. पिछली बैठक में ही कांग्रेस ने फैसला लिया था कि जब तक एमसीडी सदन में जानलेवा प्रदूषण और डेंगू के मामलों पर चर्चा कर इनसे निपटने के लिए कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक कांग्रेस पार्षद सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे. पार्टी ने यह भी तय किया है कि मेयर को बाध्य किया जाए कि वे पहले लोगों को प्रभावित करने वाले इन मुद्दों पर चर्चा कराएं और नगर आयुक्त कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दें.

भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में नियम की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. स्थायी समिति को बाइपास कर फाइनेंशियल प्रस्ताव को सदन में पास कराया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कानूनी राय ली जाएगी.

आज दिल्ली नगर निगम में होने वाली बैठक के एजेंडे में 51 प्रस्ताव पेश होंगे. इसमें लैंडफिल साइटों के कूड़े को खत्म करने की प्रक्रिया को तेज करने, अस्पतालों में विभिन्न सुविधाओं को शुरू करने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं. गाजीपुर लैंडफिल साइट में मौजूद 30 लाख मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण भी एजेंडे में शामिल किया गया है. इससे मौजूद कूड़े का जैव खनन करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना है.

वहीं, स्वामी दयानंद अस्पताल और तिमारपुर स्थित बालक राम अस्पताल में सार्वजनिक निजी साझेदारी मॉडल की तर्ज पर 10 बेड की डायलिसिस सेवाओं को शुरू किया जाएगा. यह भी प्रस्ताव एजेंडे में शामिल है. इसके अलावा निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए 1100 रुपये सहायता राशि देने का प्रस्ताव एजेंडे में है. साथ ही सदर पहाड़गंज जोन के निगम प्राथमिक स्कूल NGO को दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details