दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit: दिल्ली दर्शन के लिए मेट्रो ने निकाला पर्यटक स्मार्ट कार्ड, मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं - दिल्ली मेट्रो टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड

दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर लगातार नए अपडेट आ रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो ने भी विदेशी मेहमानों को ध्यान में रखते हुए पर्यटक स्मार्ट कार्ड की शुरुआत की है. इस कार्ड के जरिए पर्यटक मेट्रो के माध्यम से आसानी से विभिन्न स्थानों पर जा सकते हैं.

delhi metro launches tourist smart card
delhi metro launches tourist smart card

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 8:19 PM IST

नई दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने पर्यटक स्मार्ट कार्ड की शुरुआत की है. दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली दर्शन के इच्छुक जी-20 प्रतिनिधि मंडल और विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपने चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर विशेष काउंटर पर इसे शुरू किया है. सोमवार चार सितंबर, 2023 से अगले दस दिनों के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री शुरू होगी.

तैयार किए गए विशेष काउंटर:दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से मिली जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड विभिन्न स्टेशनों पर बने विशेष काउंटरों से खरीदा जा सकता है. यह स्मार्ट कार्ड दो प्रकार के होंगे. पहला कार्ड एक दिन के लिए, वहीं दूसरा कार्ड तीन दिन के लिए मान्य होगा. इसमें एक दिन मान्य रहने वाला टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड 200 रुपये का होगा, जबकि तीन दिन मान्य रहने वाला कार्ड 500 रुपये का होगा. इसमें लौटाई जा सकने योग्य 50 रुपये की सुरक्षा जमा राशि भी शामिल है.

बिना रुकावट करें यात्रा: पर्यटकों के लिए यह कार्ड फायदे का सौदा होगा. इस स्मार्ट कार्ड की यह खासियत है कि जिस दिन इस कार्ड को खरीदा जाएगा, उस दिन चलने वाली पहली मेट्रो के लेकर अंतिम मेट्रो तक बिना किसी रुकावट के यात्रा की जा सकेगी. साथ ही किसी भी स्टेशन पर प्रवेश/निकास, ज्यादा देर ठहरने और अधिक दूरी तक यात्रा करने आदि के लिए कोई जुर्माना या अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा.

भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क:दिल्ली मेट्रो, भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होने के अलावा दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो सिस्टम्स में से एक है. यह दिल्ली महानगर के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों से जुड़ा है जिनमें लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर आदि कुछ उल्लेखनीय स्थल हैं. पर्यटक टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के उपयोग से दिल्ली मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोर पर यात्रा करके निर्बाध रूप से इन पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकते हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल ऐप से लें जानकारी:मेट्रो नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने और अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए पर्यटक, गूगल प्ले स्टोर से 'दिल्ली मेट्रो रेल' ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के होम पेज पर ही 'टूर गाइड' नाम का एक खास सेक्शन भी है, जहां से वे आस-पास के सभी स्टेशनों और पर्यटन स्थलों की सूची प्राप्त कर सकते हैं. टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड, दिल्ली मेट्रो के समूचे नेटवर्क पर, सभी मेट्रो स्टेशन (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा) पर उपलब्ध है. दिल्ली दर्शन का इच्छुक कोई भी व्यक्ति, दिन में किसी भी समय, किसी भी स्टेशन से इस कार्ड को खरीद सकता है.

टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के विशेष काउंटर वाले मेट्रो स्टेशनों की सूची-

  1. कश्मीरी गेट
  2. चांदनी चौक
  3. चावड़ी बाजार
  4. नई दिल्ली
  5. राजीव चौक
  6. पटेल चौक
  7. केंद्रीय सचिवालय
  8. उद्योग भवन
  9. लोक कल्याण मार्ग
  10. जोर बाग
  11. दिल्ली हाट – आईएनए
  12. लाल किला
  13. जामा मस्जिद
  14. दिल्ली गेट
  15. आईटीओ
  16. मंडी हाउस
  17. जनपथ
  18. खान मार्केट
  19. जेएलएन स्टेडियम
  20. जंगपुरा
  21. लाजपत नगर
  22. बाराखंबा रोड
  23. रामकृष्ण आश्रम मार्ग
  24. झंडेवालान
  25. सुप्रीम कोर्ट
  26. इंद्रप्रस्थ
  27. साउथ एक्सटेंशन
  28. सरोजिनी नगर
  29. छतरपुर
  30. कुतुब मीनार
  31. हौज खास
  32. नेहरू प्लेस
  33. कालकाजी मंदिर
  34. अक्षरधाम
  35. टर्मिनल 1 आईजीआई हवाई अड्डा
  36. करोल बाग

साप्ताहिक बाजारों को बंद कराने का आदेश: दिल्ली में आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जो क्षेत्र जी 20 सम्मेलन के आयोजन स्थलों के आस पास हैं, उन इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक मार्केट्स को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बंद करने के लिए कहा है. ऐसे में कुछ दिनों तक दिल्लीवालों को सब्जियों व अन्य घरेलू सामानों की खरीददारी के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

ये बाजार 5 से 10 सितंबर तक रहेंगे बंद: बंद दिल्ली पुलिस के कहने पर एमसीडी ने साउथ, साउथ-वेस्ट और वेस्ट जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को बंद करने का आदेश दिया है. एमसीडी की तरफ से साउथ जोन के सभी 12 साप्ताहिक बाजारों को 5 से 10 सितंबर तक बंद रखने के लिए कहा गया है. साथ ही एयरपोर्ट के पास स्थित नजफगढ़ जोन के 29 साप्ताहिक बाजारों को भी बंद करने के लिए कहा गया है.

बाजार को बंद रखने का आदेश जारी: दिल्ली नगर निगम ने आदेश जारी कर कहा है इन बाजारों में सोमवार के साप्ताहिक बाजार (पुष्प विहार सेक्टर-1 और वसंत कुंज), मंगलवार के साप्ताहिक बाजार (शेख सराय और छतरपुर) बुधवार के साप्ताहिक बाजार (वसंत विहार) को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार (जो गौतम नगर, शेख सराय फेज-1 में लगाए जाते हैं) और शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार (मुहम्मदपुर सेक्टर-1, आरके पुरम, विराट सिनेमा दक्षिणपुरी, डी-6 कावेरी अपार्टमेंट मसूदपुर, वसंत कुंज) शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार (किशनगढ़) और रविवार को लगने वाले बाजार (सेक्टर-7 आरके पुरम) पूरी तरह से बंद रहेंगे.

ये बाजार हैं, जी 20 वेन्यू के नजदीक:एमसीडी अधिकारियों के अनुसार नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट और ईस्ट दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को बंद करने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन यहां भी कुछ जगहों पर साप्ताहिक बाजारों को बंद कराया जाएगा. ईस्ट दिल्ली के दोनों जोन मिलाकर करीब 108 साप्ताहिक बाजार हैं. वहीं नॉर्थ व नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में कुल 105 साप्ताहिक बाजार हैं. उधर लक्ष्मी नगर, शकरपुर, मयूर विहार और आसपास के इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को भी बंद कराया जा सकता है, क्योंकि ये इलाके भी जी 20 शिखर सम्मेलन वेन्यू के आसपास ही स्थित हैं.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: फुटपाथ पर रखे गमलों की सुरक्षा करेगी दिल्ली पुलिस, विस्फोटक लगाने का डर

निकाला गया फ्लैग मार्च:उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से रविवार को जाफराबाद, दयालपुर, नंद नगरी और वेलकम थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की टीम ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च में दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट भी शामिल हुई. फ्लैग मार्च मार्च का आयोजन संवेदनशील इलाकों में भी किया गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जुवई तीर की ने बताया कि जी 20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के लिए, दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें-G 20 Summit: गाजियाबाद में सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन से होगी हिंडन एयरपोर्ट क्षेत्र की निगरानी

शरारती तत्वों पर रखी जा रही विशेष नजर: गौरतलब है कि जी 20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल और दूसरी एजेंसी को भी लगाया गया है. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि सम्मेलन के दौरान दिल्ली का माहौल खराब न हो. इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें-आपदा प्रबंधन क्षमताओं को बढ़ाने और जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एनडीएमसी ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details