नई दिल्ली: भारत वर्ष 2023 में जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है. इस दौरान G20 समिट की मेजबानी भी भारत के हिस्से आई है. भारत में पूरे विश्व के अलग-अलग देशों के राजनयिकों राजनीतिक पर्सनालिटी दौरा करेंगी. इस दौरान दिल्ली की सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था दिल्ली मेट्रो भी उनके स्वागत और सत्कार के लिए तैयार है. दिल्ली मेट्रो क्या तैयारियां कर रही है इसके संबंध में दिल्ली मेट्रो पुलिस के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि ने जानकारी दी है.
विदेशी मेहमानों के लिए कितना तैयार है दिल्ली मेट्रो:दिल्ली मेट्रो भारतीय और विदेशी दोनों यात्रियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और तैयार है. G20 सम्मिट की तैयारियों को लेकर के हमने अपने पूरे स्टाफ को हॉस्पिटैलिटी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयार करना शुरू कर दिया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित मेट्रो सफर मिले इसके लिए दिल्ली मेट्रो हमेशा तत्पर रहा है. जहां तक बात है सुरक्षा की वहां हम रोजाना 44 लाख यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं. इस दौरान पूरे महीने में 3 से भी कम शिकायतें हमें मिलती हैं. मिलने वाली शिकायतों में भी मुख्यत सुरक्षा जांच से संबंधित होती है, जिसको लेकर हम कोई भी समझौता नहीं कर सकते.
दिल्ली मेट्रो विदेशी मेहमानों को दिखाइए स्मार्ट चेहरा: G-20 समिट दिल्ली पुलिस के लिए एक अवसर है. हमने अपने 850 कर्मियों के स्टाफ में कुल ढाई सौ कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर भेजा है. इस दौरान उन सिपाहियों को अधिक वरीयता दी गई है जो अंग्रेजी भाषा में निपुण है. इसके साथ ही हॉस्पिटैलिटी के लिए भी हम लगातार अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देते रहते हैं. विदेशी मेहमानों का सत्कार करने के लिए दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान यदि कोई सिक्योरिटी कंसर्न नहीं मिलता है तो हम देखेंगे कि आम नागरिकों के साथ ही विदेशी राजनयिक भी दिल्ली मेट्रो का लुफ्त लेते हुए दिखाई देंगे.