दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 summit: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और मेहमान नवाजी के लिए तैयार है दिल्ली मेट्रो

भारत G20 समिट की मेजबानी कर रहा है. इस दौरान राजधानी दिल्ली में कई प्रकार की तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो किस प्रकार से अपनी तैयारी कर रही है, इसके संबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता गौरव बाजपेई ने दिल्ली मेट्रो पुलिस के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि से बात की.

Etv Bharatf
Etv Bharatf

By

Published : Feb 23, 2023, 7:49 PM IST

दिल्ली मेट्रो पुलिस के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि का इंटरव्यू

नई दिल्ली: भारत वर्ष 2023 में जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है. इस दौरान G20 समिट की मेजबानी भी भारत के हिस्से आई है. भारत में पूरे विश्व के अलग-अलग देशों के राजनयिकों राजनीतिक पर्सनालिटी दौरा करेंगी. इस दौरान दिल्ली की सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था दिल्ली मेट्रो भी उनके स्वागत और सत्कार के लिए तैयार है. दिल्ली मेट्रो क्या तैयारियां कर रही है इसके संबंध में दिल्ली मेट्रो पुलिस के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि ने जानकारी दी है.

विदेशी मेहमानों के लिए कितना तैयार है दिल्ली मेट्रो:दिल्ली मेट्रो भारतीय और विदेशी दोनों यात्रियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और तैयार है. G20 सम्मिट की तैयारियों को लेकर के हमने अपने पूरे स्टाफ को हॉस्पिटैलिटी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयार करना शुरू कर दिया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित मेट्रो सफर मिले इसके लिए दिल्ली मेट्रो हमेशा तत्पर रहा है. जहां तक बात है सुरक्षा की वहां हम रोजाना 44 लाख यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं. इस दौरान पूरे महीने में 3 से भी कम शिकायतें हमें मिलती हैं. मिलने वाली शिकायतों में भी मुख्यत सुरक्षा जांच से संबंधित होती है, जिसको लेकर हम कोई भी समझौता नहीं कर सकते.

दिल्ली मेट्रो विदेशी मेहमानों को दिखाइए स्मार्ट चेहरा: G-20 समिट दिल्ली पुलिस के लिए एक अवसर है. हमने अपने 850 कर्मियों के स्टाफ में कुल ढाई सौ कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर भेजा है. इस दौरान उन सिपाहियों को अधिक वरीयता दी गई है जो अंग्रेजी भाषा में निपुण है. इसके साथ ही हॉस्पिटैलिटी के लिए भी हम लगातार अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देते रहते हैं. विदेशी मेहमानों का सत्कार करने के लिए दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान यदि कोई सिक्योरिटी कंसर्न नहीं मिलता है तो हम देखेंगे कि आम नागरिकों के साथ ही विदेशी राजनयिक भी दिल्ली मेट्रो का लुफ्त लेते हुए दिखाई देंगे.

इसे भी पढ़ें:Delhi Teacher Training: शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के लिए सिसोदिया ने एक बार फिर LG को लिखी चिट्ठी

आप खुद फिटनेस आईकॉन है युवाओं को क्या संदेश देंगे?:आप देख सकते हैं कि 2022 के मुकाबले 2023 में मैंने अपना वजन 45 किलोग्राम से भी अधिक कम किया है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने भी प्रशंसा की. युवाओं को संदेश की बात हो तो सिर्फ इतना ही कि अपने लक्ष्य को लेकर डटे रहिए. कोई भी बदलाव 1 दिन में नहीं आता है. मैंने 8 माह तक रोजाना 15000 कदम बिना किसी नागे के पूरे किए हैं. मैं आज भी उसी रूटीन पर कायम हूं. बिना कोई दवाई लिए मैंने अपना वजन 130 किलो से 80 किलो के करीब लाया है. हम जल्दी अपने साथियों को भी योगा सेशन और अन्य शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से फिट और तंदुरुस्त रखने की पॉलिसीज पर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:विश्व पुस्तक मेला का शुभारंभ 25 फरवरी से, प्रगति मैदान में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details