दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Metro Security: स्वतंत्रता दिवस पर बंद नहीं होगा कोई मेट्रो स्टेशन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेट्रो पुलिस के अतिरिक्त सीआईएसएफ और विशेष सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं. डीसीपी मेट्रो जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 2:01 PM IST

डीसीपी मेट्रो जी रामगोपाल नाइक

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन औसतन 55 लाख लोग यात्रा करते हैं. इसके पूरे एनसीआर में 184 से ज्यादा स्टेशन हैं. ट्रैक की लंबाई 251 किलोमीटर है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान सुरक्षा एक बड़ी चुनौती रहती है. मेट्रो पुलिस इसको लेकर कितनी तैयार है, इस पर ईटीवी भारत ने डीसीपी मेट्रो जी रामगोपाल नाइक से बातचीत की. डीसीपी मेट्रो जी रामगोपाल नाइक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि इस बार मेट्रो पुलिस ने ऐसी तैयारी की है कि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी मेट्रो स्टेशन को बंद न करना पड़े और भारी भीड़ के बावजूद सेवा सुचारू रूप से चालू रहे. डीसीपी मेट्रो ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर होने वाले आत्महत्या के मामले न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगवाए हैं. जिन स्टेशन पर ये डोर नहीं हैं उन पर भी प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाने का अनुरोध डीएमआरसी से किया गया है.

सुरक्षा के लिए बाहरी बल की तैनातीःडीसीपी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली मेट्रो में तैनात करीब 1000 पुलिसकर्मी हर मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा देखेंगे. हमने स्टेशनों पर अधिक सुरक्षा कर्मचारी भी तैनात किए हैं क्योंकि उस दिन केवल मेट्रो सुविधा उपलब्ध होगी. क्योंकि बहुत सारे लोग मेट्रो सुविधा का लाभ उठाएंगे. मेट्रो पुलिस ने सीआईएसएफ और डीएमआरसी समेत अपने सभी हितधारकों के साथ समन्वय किया है. उम्मीद है कि इस साल व्यवस्थाएं अच्छी तरह से बरकरार रहेंगी. सिर्फ मेट्रो पुलिस ही नहीं, हम कुछ बाहरी बल भी लाए हैं और वे दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के साथ समन्वय में काम करेंगे.

अभद्र व्यवहार करनेवालों पर कार्रवाईः जी रामगोपाल नाइक ने कहा कि सभी स्टेशन समान तरीके से काम करेंगे और कोई भी स्टेशन बंद नहीं किया जाएगा. हालांकि जिन इलाकों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कोई आयोजन होने वाला है, उस इलाके के स्टेशनों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और कहीं-कहीं कड़ी सुरक्षा जांच की जाएगी. वहीं, हाल की कुछ घटनाएं जिसमें मेट्रो कोच के अंदर लोगों के अभद्र और अप्रिय इशारों और व्यवहार के बारे में कई वीडियो वायरल हुए हैं, दोबारा न हों, इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि न सिर्फ हमारी दिल्ली मेट्रो पुलिस बल्कि सीआईएसएफ स्टाफ भी हर मेट्रो स्टेशन पर सक्रिय रहेंगे और अभद्र इशारे करने वालों पर नजर रखें और उन्हें कुछ भी गलत करने से रोकें. हमारी अपील है कि यदि आप मेट्रो में ऐसी कोई गतिविधि या लोगों के अशोभनीय इशारे देखते हैं तो कृपया हमें तुरंत सूचित करें ताकि हम तुरंत कानूनी प्रक्रिया शुरू कर सकें.

पीएसडी लगाने का काम होगा तेजःमेट्रो रेल के ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या करने के मामलों पर उन्होंने कहा कि जिन मेट्रो स्टेशनों पर पीएसडी (प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर) की सुविधा नहीं है, वहां ज्यादातर ऐसे आत्महत्या के मामले सामने आते हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि दरवाजों के बिना जनता सीधे मेट्रो ट्रैक के संपर्क में आती है और यह निश्चित रूप से आत्मघाती लोगों के लिए खतरनाक है. इसलिए, हमने उन स्टेशनों की जहां पीएसडी नहीं हैं, वहां पीएसडी लगवाने के लिए डीएमआरसी से अनुरोध किया है.

ये भी पढे़ंः

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'पोल डांस' करती लड़कियों का वीडियो वायरल

Delhi Metro video: दिल्ली मेट्रो में भगवान शिव के गाने पर कांवरियों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details