नई दिल्ली :नेशनलडॉक्टर्स डे के मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के द्वारा संचालित अलग-अलग अस्पतालों में अस्थायी तौर पर काम कर रहे 128 चिकित्सा पदों को स्थायी पदों में बदलने की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा चिकित्सा सेवाओं में फैले एडहॉक और असुरक्षा को दूर करना है. डॉक्टर दिवस पर डॉक्टर को समुचित सम्मान है. इसके अलावा उन्होंने सरकारी विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने और अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 128 अस्थायी पदों को स्थायी पदों में बदलने की मंजूरी दी है. इनमें कई मामले ऐसे हैं जो कि वर्ष 2011 और 2012 से रिक्त पड़े हुए हैं. उपराज्यपाल के द्वारा लिए गए इस निर्णय से डॉ. बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में 76, गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 40, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 9 और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में 3 पदों पर चिकित्सक कर्मियों की स्थायी नियुक्ति हो सकेगी. वहीं जिन पदों को स्थायी किया गया है. उनमें सहायक प्रोफेसर, हड्डी रोग, रेडियोलॉजी में वरिष्ठ रेजिडेंट सर्जन, डेंटल सर्जन, जूनियर रेजिडेंट, स्टाफ नर्स क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर और रेडियोग्राफर आदि शामिल है. मालूम हो कि इससे पहले द्वारका में स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 918 विभिन्न पदों की मंजूरी दी गई थी.