दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत, सोमवार से विधानसभा की कार्यवाही में हो सकेंगे शामिल

दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता को राहत दे दी है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें एक साल के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया था. इस फैसले को उन्होंने कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने उन्हें सोमवार से होनेवाली बैठक में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित किए भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार से गुप्ता को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दे दी है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए गए एक वर्ष के निलंबन को लेकर गुप्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए याचिका को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध किया.

याचिका में कहा गया था कि यह निलंबन संविधान के अनुच्छेद 194 के तहत सदन के सदस्य की शक्तियों और विशेषाधिकारों का उल्लंघन है. यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा के अध्यक्ष का अवैध और मनमाना कृत्य है. सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए आउट कम बजट के लीक होने का आरोप लगाते हुए विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा इस पर चर्चा कराने की मांग की थी. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि इस तरह की चर्चा के लिए नियमानुसार तीन घंटे पहले नोटिस देना होता है. इसलिए इस पर अभी चर्चा नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट 31 को सुनाएगा फैसला

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही में हंगामा खड़ा करने के लिए आप चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. इस पर आप विधायक संजीव झा ने विजेंद्र गुप्ता पर सदन को बाधित करने का आरोप लगाते हुए उनको एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित करने की मांग की. इस प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष ने वोटिंग कराई. वोटिंग में प्रस्ताव को आप विधायकों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने गुप्ता को एक साल के लिए अगले बजट सत्र तक निलंबित कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Disqualified As MP : भाजपा बोली-राहुल गांधी सोचते थे संविधान से ऊपर हैं, कांग्रेस का पलटवार-हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details