नई दिल्ली:50 दिनों बाद दिल्ली में कोरोना फिर से हर दिन 2000 के पार हो रहा है. क्या ये दिल्ली में कोरोना के दूसरे पिक की आहट है, इस सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम दिल्ली में टेस्टिंग पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि कोई भी आदमी पॉजिटिव हो और उसका पता न चले. अगर ज्यादा संख्या आती है, तो कोई बात नहीं, लोग कोरोना से रिकवर हो जाएंगे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस मास्क लगाएं, वरना करेंगे चालान
कोरोना के पीक को लेकर सत्येंद्र जैन का ये भी कहना था कि दूसरा पीक तब आता है, जब पहला खत्म होता है. अभी तक देश में पहला पीक ही खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने ये भी कहा है कि आजकल काफी लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि मास्क जरूर लगाएं, वरना सरकार चालान करेगी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर अगर लोग मास्क लगाएं, तो कोरोना नियंत्रित रहेगा.
बना रहे माइक्रो कंटेनमेंटजोन
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 800 को पार कर गई है. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम माइक्रो लेवल कंटेनमेंट जोन बना रहे हैं. जहां भी 2-3 मामले आ रहे हैं. उसे हम कंटेनमेंट जोन बना रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने अस्थायी अस्पताल बनाए गए होटलों और बैंक्वेट हॉल्स को कोरोना अस्पतालों से डी-लिंक कर दिया था. लेकिन अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.
पर्याप्त संख्या में हैं बेड्स
क्या आगामी दिनों में फिर से ऐसे अस्थायी अस्पतालों की जरूरत पड़ेगी. इस पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि क्वारन्टीन सेंटर्स में ही अभी हमारे पास 10 हजार बेड्स हैं. जिनमें से मात्र 800 पर ही मरीज हैं. वहीं अस्पतालों में 14 हजार बेड्स हैं. जिनमें से मात्र 3 हजार पर मरीज हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास बेड्स के पर्याप्त इंतजाम हैं. देश में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ते कोरोना मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि दिवाली तक कोरोना खत्म हो जाएगा.
टेस्टिंग-आइसोलेशन की नीति पर काम
सत्येंद्र जैन से जब इसे लेकर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि उन्हें किसी विशेषज्ञ ने ही बताया होगा. मैं भी आशा करता हूं कि दिवाली तक कोरोना खत्म हो जाए. दिल्ली में कोरोना के डबलिंग रेट पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी दिल्ली में कोरोना के मामले 85 दिन में डबल हो रहे हैं. यह बताता है कि अभी भी हम ठीक स्तर पर हैं. लेकिन हम एक भी कोरोना मामले को छोड़ना नहीं चाहते, टेस्टिंग और आइसोलेशन की नीति पर हम काम कर रहे हैं.