दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्लाज्मा थेरेपी के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की स्थिति में सुधार

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. उनको प्लाज्मा थेरेपी दी गई है, जिसके बाद उनके हालत में सुधार देखा गई है.

Delhi Health Minister Satyendar Jain Health improved after plasma therapy
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र

By

Published : Jun 21, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 3:58 PM IST

नई दिल्लीः प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है. उनका बुखार कम हो गया है. वहीं ऑक्सीजन लेवल में भी काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कल तक सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री जैन को शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.

ज्ञात रहे कि तेज बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे. बुधवार को हुए कोरोना टेस्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं और यह अपडेट सुकून देने वाला है.

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन अभी आइसीयू में हैं. सत्येंद्र जैन को 25 जून की रात सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही लगातार बुखार भी बना हुआ था. शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था.

पहली टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट

सत्येंद्र जैन का जब पहली बार टेस्ट कराया गया, तो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन हालात में सुधार न होता देख फिर से टेस्ट हुआ और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें मैक्स में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि, अब सेहत में सुधार हो रहा है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details