नई दिल्लीः प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है. उनका बुखार कम हो गया है. वहीं ऑक्सीजन लेवल में भी काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कल तक सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री जैन को शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.
ज्ञात रहे कि तेज बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे. बुधवार को हुए कोरोना टेस्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं और यह अपडेट सुकून देने वाला है.
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत