नई दिल्ली: दिल्ली सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर नए-नए प्रयोग करती रहती है. इसी को लेकर सरकार ने नए सत्र में 'मिशन बुनियाद' की शुरुआत की है. यह मिशन सरकार ने छात्रों की बुनियादी शिक्षा मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है.
सरकारी स्कूलों में मिशन बुनियाद की शुरुआत राजधानी के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सत्र की शुरुआत होते ही मिशन बुनियाद चलाने के निर्देश शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए है.
मिशन बुनियाद की शुरुआत
पिछले साल नव निष्ठा और निष्ठा के छात्रों की बुनियादी शिक्षा मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से मिशन बुनियाद चलाया गया था. 2018 - 19 में मिशन बुनियाद की शुरुआत की गई थी. जिसमें गर्मियों की छुट्टियों में भी स्कूल खुले थे. इस मिशन के तहत हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों की शिक्षा छात्रों को दी जाती है.
इन कक्षाओं के छात्र उठा सकेगें लाभ
मिशन बुनियाद के तहत तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा को सम्मलित किया गया है. इसके तहत छात्रों को विशेष किताबें दी जाएंगी. जिससे छात्रों की बुनियादी शिक्षा मजबूत हो सके. इस मिशन में तीसरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए हिंदी की लर्निंग एन्हांसमेंट मटेरियल (LEM) के वितरण की संख्या निर्धारित कर ली गयी है.