दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब सौ फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे दिल्ली सरकार के सभी विभाग, आदेश जारी

लगातार कम होते कोरोना के मामलों और घटती संक्रमण दर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों को अब सौ फीसदी स्टाफ क्षमता के साथ काम करने का आदेश दिया है.

delhi govt offices will work with 100 percent capacity
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Jan 15, 2021, 11:11 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 12:17 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. हर दिन सामने आने वाले नए मामलों का आंकड़ा 300 से भी नीचे पहुंच गया है. वहीं संक्रमण दर 0.44 फीसदी पर आ गई है, जबकि रिकवरी दर 98 फीसदी के करीब पहुंच रही है. इन सब को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब अपने सभी विभागों को 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करने का आदेश दिया है.



DDMA ने जारी किया आदेश

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की तरफ से इसे लेकर एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना की बेहतर होती स्तिथि को रिव्यू करते हुए यह तय किया गया है कि दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, ऑटोनॉमस बॉडीज़, पीएसयू, कॉर्पोरेशन और लोकल बॉडीज़ अपनी सौ फीसदी स्टाफ क्षमता के साथ काम करेंगीं.



आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

डीडीएमए का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. हालांकि इस दौरान यह सुनिश्चित करना होगा कि दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन हो. बता दें कि कोरोना की गम्भीर होती स्तिथि को देखते हुए, 28 नवंबर 2020 को दिल्ली सरकार ने ग्रेड 1 और उससे ऊपर रैंक के अधिकारियों को छोड़कर, बाकी सभी स्टाफ में से 50 फीसदी स्टाफ को बुलाने और 50 फीसदी को वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया था.

शुरू हो रहा वैक्सीनेशन

तब इसकी अवधि 31 दिसंबर 2020 तक की थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दिया गया था. हालांकि अब कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार सुधरती हुई दिख रही है. इसलिए सरकार ने अब पूरी स्टाफ क्षमता को दफ्तर बुलाने का आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि यह आदेश ऐसे समय में जारी हुआ है, जब वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 12:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details