दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

COVID-19: आंकड़ा जारी होने से पहले होगी मौत की जांच, दिल्ली सरकार ने बनाई कमेटी

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के ऑडिट और जांच के लिए दिल्ली सरकार ने एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है.

Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Apr 22, 2020, 10:58 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना से लगातार मौत हो रही है. अब तक यह संख्या 47 तक पहुंच चुकी है. इनमें से कुछ ऐसी भी मौत हुई, जिसमें अंतिम समय में पता चला कि मरीज को कोरोना था. ऐसे मामलों की ऑडिट और जांच के लिए दिल्ली सरकार ने एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में तीन सदस्य हैं.

आंकड़ा जारी होने से पहले होगी मौत की जांच


तीन सदस्यीय कमेटी

पूर्व डीजीएचएस डॉ. अशोक कुमार को इस कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है. वहीं डॉ. विकास डोगरा और डॉ. आर.एन. दास इस कमेटी के दो सदस्य होंगे. इस कमेटी की जिम्मेदारी होगी कि ये दिल्ली में हुई हर उस मौत के मामले का ऑडिट और जांच करें, जिसमें मरीज में कोरोना का संक्रमण पाया गया हो. जब यह कमेटी ऑडिट या जांच कर लेगी, तभी मौत से जुड़ा डेटा जारी किया जाएगा.

दिल्ली सरकार ने बनाई कमेटी

सभी अस्पतालों को निर्देश

दिल्ली के सभी सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से कहा गया कि वे ऐसी सभी मौत की जानकारी इस कमेटी को दें, जिसमें मरीज़ कोरोना पॉजिटिव रहा हो. वहीं सरकार की तरफ से एसएमओ डॉ. मोनालिशा बोरा को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे इस कमेटी को सभी जरूरी कागजात मुहैया कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details